अमेजन सेल के आखिरी दिन ताबड़ोतोड़ ऑफर,10 हजार रुपये से कम में खरीदें धांसू स्मार्टफोन
यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम में आने वाले कुछ धांसू हैंडसेट्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स में आपको धांसू कैमरा के साथ बेहतरीन डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

इस खबर को सुनें
अमेजन की प्राइम फोन्स पार्टी सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में बंपर डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन खरीदने का आज आपके पास आखिरी मौका है। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर 40 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस सेल में 2 हजार रुपये तक का कूपन डिस्काउंट और 1 हजार रुपये तक का अमेजन पे रिवॉर्ड भी दे रही है। इसके अलावा सेल में आप आकर्षक बैंक और एक्सचेंज ऑफर में भी फोन खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका बजट कम है, तो भी इस सेल में आपके लिए कई जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम में आने वाले कुछ धांसू हैंडसेट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस सेल में आप बेस्ट डील में खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M04
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 11,999 रुपये है। सेल में कंपनी इस फोन को 25 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। बैंक ऑफर के तहत फोन की कीमत को 675 रुपये कर और कम किया जा सकता है। सेल में आप इस फोन को 8,500 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। सैमसंग के इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप औप 6.5 इंच का LCD पैनल मिलेगा। रैम प्लस फीचर के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है।
रियलमी नारजो 50i प्राइम
रियलमी का यह फोन सेल में 11 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपये में उपलब्ध है। 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 8,999 रुपये है। बैंक ऑफर में यह फोन 600 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। रियलमी के इस फोन को आप 7,550 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा।
12,999 रुपये में खरीदें वनप्लस का स्मार्ट TV, 20 फरवरी तक धमाकेदार ऑफर
रेडमी 10A
रेडमी का यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 11,999 रुपये है। सेल में 25 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद आप इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर 675 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को आप 8,500 रुपये और कम कर सकते हैं। इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर से लैस है। 6.53 इंच के एचडी+ डिस्प्ले वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है।