Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartphone under rs 15000 with dual rear camera

15,000 रुपये में पाएं बेहतरीन कैमरा फोन

नया स्मार्टफोन खरीदने की चाहत कौन नहीं रखता है ताकि वह सबसे अलग दिखाई दे। लेकिन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत लगभग 20,000 रुपये के आस-पास होती है जिनमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी होता...

रोहित कुमार नई दिल्लीTue, 1 May 2018 11:41 AM
हमें फॉलो करें

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो 

1 / 5

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो 
बीते फरवरी को लॉन्च हुए शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन 20,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये निर्धारित की गई है। 


इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसकी मदद से यूजर पोट्रेट फोटो क्लिक कर सकते हैं। पोट्रेट फोटो एक डीएसएलआर जैसे क्वालिटी वाली पिक्चर होती है। शाओमी रेडमी नो5 प्रो में डुअल रियर कैमरा है। इसके बैक पैनल पर 12मेगापिक्सल + 5मेगापिक्सल कैमरा है जो एलईडी फ्लैश लाइट से लैस है। जबकि सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।  यह फोन 5.99 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू दिया है। इसकी मेमोरी को 128 जीबी तक एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। 

हॉनर 9 लाइट 

2 / 5

हॉनर 9 लाइट 
हुवावे के सब ब्रांड हॉनर ने 20,000 रुपये से कम कीमत में चार कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश किया है। इस फोन में सामने और बैक पैनल पर दो कैमरों का सेटअप दिया गया है।  एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो प्राइमरी लेंस है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर चमकीला ग्लास दिया है जो इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है। इसमें 5.65 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इस फोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। यह फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में मिलता है। 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 10,999 रुपये है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। 
 

मोटो जी5एस प्लस 

3 / 5

मोटो जी5एस प्लस 
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला का मोटो जी5एस भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल+ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक आरजीबी सेंसर के साथ और दूसरा मोनोक्रोम सेंसर के साथ आता है। इसकी मदद से आप जहां चाहें वहां फोकस कर सकते हैं। इसके अलावा मनमुताबिक जगह को धुंधला भी कर सकते हैं। इस हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ आता है। यह 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर जो 650 मेगाहर्ट्ज एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी सपोर्ट) और 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 

लेनोवो के8 नोट 

4 / 5

लेनोवो के8 नोट 
लेनोवो के इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया है। एक 13 मेगापिक्सल प्योर सेल प्लस सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल सैमसंग बीएसआई सेंसर के साथ आता है जो डेप्थ को कैप्चर करता है। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। लेनोवो के 8 नोट में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। यह हैंडसेट 10 कोर एसओसी और स्टॉक एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ आता है। यह फोन दो वेरियंट में आता है। एक 3जीबी रैम और दूसरा 4 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 32 जीबी और 54 जीबी इंटरनल मेमोरी के विकल्प मौजूद है। इसमें 128 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। कंपनी ने मजबूत बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है। 
 

क्या फायदा है डुअल रियर कैमरे का

5 / 5

क्या फायदा है डुअल रियर कैमरे का
डुअल कैमरे की मदद से खींची गई फोटो बेहद आकर्षक होती है और कई वेबसाइट का कहना है कि वह  3डी पिक्चर जैसी दिखाई देती हैं। कई बार वे फोटो देखने में डीएसएलआर कैमरे से खींची गई फोटो की तरह लगती हैं। दरअसल, दोनों कैमरे से खींची गई फोटो एक सॉफ्टेवयर की मदद से आपस में मिलकर एक हो जाती हैं। अगर आप डीएसएलआर की तरह आस-पास का बैकग्राउंड ब्लर (धुंधला) करना चाहते हैं तो डुअल कैमरे वाले फोन से यह संभव है। गौर करने वाली बात यह है कि हर एक कंपनी अपने डुअल कैमरे में अलग तरह के इफेक्ट देती हैं। पीछे की तरफ दिए गए दो कैमरों का सबसे अधिक फायदा फोकस पर दिखाई देता है। आमतौर पर एक लेंस वाले कैमरे का फोकस जल्दी सेट नहीं हो पाता है। कंपनी ने इस समस्या को दूर करने के लिए दो लेंस का प्रयोग किया है। साथ ही एक रियर कैमरे वाले अधिकतर फोन का अपर्चर फिक्स होता है मगर दो रियर कैमरे वाले फोन के अपर्चर को अपने मनमुताबिक सेट किया जा सकता है। 

ऐप पर पढ़ें