फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्स44MP सेल्फी कैमरा वाला वीवो फोन हमेशा के लिए सस्ता, कमाल के हैं बाकी फीचर्स

44MP सेल्फी कैमरा वाला वीवो फोन हमेशा के लिए सस्ता, कमाल के हैं बाकी फीचर्स

पावरफुल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अच्छी खबर है। टेक कंपनी Vivo ने 44MP फ्रंट कैमरा वाला अपना स्मार्टफोन Vivo Y75 हमेशा के लिए सस्ता कर दिया है और इसे प्राइस कट मिला है।

44MP सेल्फी कैमरा वाला वीवो फोन हमेशा के लिए सस्ता, कमाल के हैं बाकी फीचर्स
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 22 Dec 2022 07:57 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दमदार सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक कंपनी Vivo की ओर से 44MP फ्रंट कैमरा वाले इसके मिडरेंज स्मार्टफोन Vivo Y75 की कीमत कम कर दी गई है। इस डिवाइस को लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से नई कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

Vivo Y75 स्मार्टफोन को इस साल मई में लॉन्च किया गया था और यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस मिडरेंज डिवाइस में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है और यह स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। अब इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। 

पहली बार इतना बड़ा डिस्काउंट! 32MP सेल्फी कैमरा वाले Oppo फोन पर बंपर छूट

इतनी हो गई है Vivo Y75 की कीमत
प्राइस कट मिलने के बाद अब Vivo Y75 को 8GB+128GB स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पहले इसी वेरियंट के लिए ग्राहकों को 20,999 रुपये खर्च करने पड़ते थे। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- मूनलाइट शैडो और डांसिंग वेव्स में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। नई कीमत कंपनी ने ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर दिख रही है।

ऐसे हैं Vivo Y75 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। MediaTek Helio G96 4G प्रोसेसर वाले इस फोन की 8GB इंस्टॉल्ड रैम को वर्चुअल फीचर के साथ 4GB और बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में दी गई 4,050mAh क्षमता वाली बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

साल 2022 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, सबकी कीमत 30 हजार रुपये से कम

दमदार कैमरा के साथ आता है वीवो फोन
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर ट्रिपल कैमरा सेटअप में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में ऑटोफोकस सपोर्ट वाला दमदार 44W सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें कई कैमरा मोड्स जैसे- अल्ट्रा-वाइड, नाइट, सुपर मैक्रो, पोर्ट्रेट, वाइट फोटो और बोकेह दिए गए हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े