Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best samsung smartphone under 15000 rupees with 5G connectivity deal on galaxy M14 5G - Tech news hindi

₹15 हजार से कम में बेस्ट Samsung 5G फोन, 50MP कैमरा और 6000mAh क्षमता वाली तगड़ी बैटरी

सैमसंग के दमदार कैमरा और बैटरी वाले स्मार्टफोन Galaxy M14 5G को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका ग्राहकों को अमेजन पर मिल रहा है। 15,000 रुपये से कम में यह तगड़ी 5G स्मार्टफोन डील है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 June 2023 12:29 PM
हमें फॉलो करें

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से लगभग हर कैटेगरी में दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं और कंपनी के 5G डिवाइस को भी अब कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। अगर आपका बजट 15,000 रुपये तक का है तो इससे कम कीमत में सैमसंग की F-सीरीज और M-सीरीज के धांसू डिवाइसेज खरीदे जा सकते हैं। अगर आप दमदार कैमरा और बैटरी वाले 5G फोन की तलाश में हैं तो Galaxy M14 5G पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा जरूर उठाना चाहिए।

सैमसंग ने अपनी M-सीरीज का दमदार डिवाइस हाल ही में पेश किया है और इसमें दमदार बैटरी के अलावा लेटेस्ट Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। इस स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और वाटरड्रॉप नॉच वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है, जिसके चलती इसकी कीमत और भी कम हो गई है। 

सबसे कम कीमत पर ऐसे खरीदें Galaxy M14
Samsung Galaxy M14 5G का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट भारत में 17,990 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन अमेजन पर 22 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 13,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहक यह फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं और पुराने फोन के बदले अधिकतम 13,200 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। 

ऐसे हैं Samsung Galaxy M14 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के दमदार बजट डिवाइस Samsung Galaxy M14 5G में 6.6 इंच का LCD फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए यह फोन इन-हाउस Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6GB तक रैम के अलावा 128GB तक स्टोरेज मिल जाता है। इस फोन में Android 13 पर आधारित OneUI 5.0 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। 

बात कैमरा सेटअप की करें तो रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस के अलावा 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy M14 5G में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन को दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की बात कन्फर्म हुई है। यह बेरी ब्लू, आइसी सिल्वर और स्मोकी टील कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

ऐप पर पढ़ें