Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BEST PHONE 2019 under 20000 Rs with camera and display

BEST PHONE 2019: 20,000 रुपये में पाएं फुलव्यू डिस्प्ले और कैमरे  

इस साल यानी 2019 में कई कंपनियां अपने शानदार फोन लॉन्च कर चुकी हैं जो फुल व्यू डिस्प्ले और बेहतर कैमरे के साथ आते हैं। जहां 20,00 रुपये के अंदर सैमसंग तीन कैमरे वाला फोन दे रही है तो वहीं कई...

रोहित कुमार नई दिल्ली Thu, 14 March 2019 03:27 PM
हमें फॉलो करें

BEST PHONE 2019: 20,000 रुपये में पाएं फुलव्यू डिस्प्ले और कैमरे  

1 / 5

इस साल यानी 2019 में कई कंपनियां अपने शानदार फोन लॉन्च कर चुकी हैं जो फुल व्यू डिस्प्ले और बेहतर कैमरे के साथ आते हैं। जहां 20,00 रुपये के अंदर सैमसंग तीन कैमरे वाला फोन दे रही है तो वहीं कई कंपनियां फुल व्यू डिस्प्ले का फीचर लेकर आई हैं। 20,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले शानदार फोन के बारे में जानते हैं। 

रेडमी नोट 7 प्रो 

2 / 5

रेडमी नोट 7 प्रो 
कीमत ः 13,999 रुपये 
भारत में लॉन्च हो चुके इस फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। कंपनी ने इसके साथ रेडमी नोट 7 भी  लॉन्च किया है। रेडमी नोट 7 प्रो की सेल बुधवार यानी आज होगी। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलती है। इसके अलावा 6जीबी रैम के लिए 16,999 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन क्विक चार्ज 4प्लस सपोर्ट के साथ आता है। 
डिस्प्लेः 6.30 इंच फुल एचडी 
रेजोल्यूशनः 1080 x 2340 पिक्सल 
चिपसेटः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
रैमः 4 जीबी 
इंटरनल मेमोरीः 64 जीबी
ओएसः एंड्रॉयड 9.0 पाई
बैटरीः 4000 एमएएच
रियर कैमराः 48 + 5 मेगापिक्सल 
फ्रंट कैमराः 13 मेगापिक्सल 

सैमसंग गैलेक्सी एम30 

3 / 5

सैमसंग गैलेक्सी एम30 
कीमतः 14,990 रुपये 
फरवरी में लॉन्च होने वाले सैमसंग के इस फोन में तीन रियर कैमरा सेटअप है जो वाइड एंगल फोटोग्राफी में मदद करते हैं। यह फोन में सुपर अमोलेड फुलएचडी प्लस इनफिनिटी यू डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें ऊपर की तरफ नॉच डिस्प्ले है। इसका 90 फीसदी स्क्रीन रेश्यो है। यह फोन टाइप सी यूएसबी केबल के साथ आता है। इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 6 जीबी रैम विकल्प भी मौजूद है जिसकी कीमत 17,990 रुपये है। 

डिस्प्लेः 6.4 इंच सुपर अमोलेड 
चिपसेटः ऑक्टाकोर एक्सीनोस 790
रैमः 4 जीबी 
इंटरनल मेमोरीः 64 जीबी 
ओएसः एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
बैटरीः 5000 एमएएच 
रियर कैमराः 13+5+5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमराः 16 मेगापिक्सल 

ओप्पो के 1

4 / 5

ओप्पो के 1
कीमत ः 16,990 रुपये 
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओप्पो का यह फोन अपने आप में एक अच्छा विकल्प है। इस फोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा  है। साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 के साथ आता है। इसमें क्विक चार्जिंग फीचर नहीं है। 

डिस्प्लेः 6.4 इंच 
रेजोल्यूशनः  1,080 x 2,340 पिक्सल 
चिपसेटः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 
रैमः 4जीबी
इंटरनल मेमोरीः 64 जीबी
ओएसः एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
बैटरीः 3600 एमएएच 
रियर कैमराः 16 + 2 मेगापिक्सल 
फ्रंट कैमराः 25 मेगापिक्सल 

रियलमी 3

5 / 5

रियलमी 3
कीमतः 9,999 रुपये 
इसी महीने लॉन्च किया गया यह फोन 3जीबी रैम और 32 जीबी रैम के साथ आता है। हालांकि इसका 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वेरियंट भी मौजूद है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। कम कीमत में यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

डिस्प्लेः 6.22 इंच एचडी प्लस
रेजोल्यूशनः 1520 x 720 पिक्सल
चिपसेटः मीडियाटेक हेलियो पी70 
रैमः 4 जीबी
इंटरनल मेमोरीः  32 जीबी 
ओएसः एंड्रॉयड 9.0 पाई 
बैटरीः 4230 एमएएच 
रियर कैमराः 13 + 2 मेगापिक्सल 
फ्रंट कैमराः 13 मेगापिक्सल 

ऐप पर पढ़ें