₹20,000 से कम में बेस्ट लैपटॉप डील, 8GB रैम वाले लैपटॉप पर ₹15 हजार की छूट
नया लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं तो Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान बढ़िया ऑफर मिल रहा है। ग्राहक Asus का 8GB रैम वाला लैपटॉप 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही Great Indian Festival Sale का फायदा आप जरूर उठाना चाहेंगे। इस सेल के दौरान लोकप्रिय टेक ब्रैंड ASUS का पावरफुल लैपटॉप 20 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है।
आसुस के बड़ी स्क्रीन वाले लैपटॉप ASUS BR1100 पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक और कूपन ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। यही नहीं, अगर ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो अधिकतम डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि सबसे बड़ा डिस्काउंट आपको कैसे मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Lenovo का टच-स्क्रीन लैपटॉप अब 20 हजार रुपये से कम में, सेल में बड़ी छूट
सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें ASUS BR1100 लैपटॉप
ASUS BR1100 लैपटॉप की कीमत वैसे तो 33,990 रुपये है लेकिन इसे अमेजन पर सेल के चलते 41 पर्संट डिस्काउंट के बाद लिस्ट किया गया है। यह लैपटॉप 19,990 रुपये में लिस्टेड है और इसपर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट सभी को मिल रहा है। HDFC Bank, Bank of Baroda और OneCard क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इसपर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए यह लैपटॉप खरीदते हैं तो उन्हें 11,950 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। कूपन और बैंक डिस्काउंट के साथ भी इस लैपटॉप की कीमत 18 हजार रुपये के करीब पहुंच सकती है, जिसपर यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है। यह 8GB रैम और 128GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।
15 हजार रुपये से कम में Windows 11 वाला लैपटॉप, असली कीमत है 30,990 रुपये
ऐसे हैं ASUS BR1100 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस
पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में Intel Celeron प्रोसेसर दिया गया है और 11.6 इंच स्क्रीन साइज वाला HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले 180 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ दिया गया है। 3D वेपर चैंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी के अलावा इसमें 42Wh हाई-क्वॉलिटी 3-सेल बैटरी मिलती है और दावा है कि इसके साथ 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। इसमें USB-C पोर्ट के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और नॉइस रिडक्शन कैमरा वेबकैम शील्ड के साथ मिलता है।
