Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best camera smartphones under 30000 to buy in india from oneplus to samsung see full list - Tech news hindi

ये हैं साल 2022 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, सभी की कीमत 30 हजार रुपये से कम

साल 2022 में टेक कंपनियां ढेरों ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आई हैं, जो कम कीमत में शानदार कैमरा परफॉर्मेंस देती है। हम 30,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स एकसाथ लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Dec 2022 02:26 PM
हमें फॉलो करें

नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त कैमरा सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक होता है और दमदार कैमरा वाला फोन खरीदने के लिए अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं है। 30,000 रुपये से कम कीमत में पावरफुल कैमरा परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी फीचर्स वाला स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं। साल 2022 का बेस्ट कैमरा फोन अगर आप 30 हजार रुपये से कम में खरीदना चाहते हैं तो हम बेस्ट विकल्प एकसाथ लेकर आए हैं। 

OnePlus Nord 2T 5G
लिस्ट में सबसे ऊपर OnePlus Nord 2T 5G का नाम आता है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन में 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया है और इसके साथ Sony IMX766 OIS अल्ट्रावाइड कैमरा 120 डिग्री FOV के साथ मिलता है और इसमें 2MP मोनो लेंस दिया गया है। यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस फोन में AI सीन इनहांसमेंट, स्लो मोशन कैप्चर्स, डुअल-व्यू वीडियो नाइटस्केप और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G
शाओमी के पावरफुल स्मार्टफोन में 108MP प्रो ग्रेड कैमरा मिलता है, जिसकी मदद से बेहतरीन फोटोज और सेल्फीज क्लिक की जा सकती हैं। फोन के ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल में 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया गया है और यह फोन सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। 

Vivo V23 5G
दमदार कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की बात हो और वीवो का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। 30,000 रुपये से कम कीमत वाले Vivo V23 में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 8MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। साथ ही इस डिवाइस में 50MP+8MP डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 27,150 रुपये है।

Oppo F21s Pro 5G
8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 2MP मैक्रो और 2MP मोनोक्रोम कैमरा मिलता है। कलर पोर्ट्रेट, डुअल व्यू वीडियो और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ यह फोन बेस्ट कैमरा फोन्स में से एक बन जाता है। इस फोन को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M53 5G
सैमसंग का पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप 108MP क्वॉड कैमरा सेटअप वाला Samsung Galaxy M53 खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में सिंगल टेक, ऑब्जेक्ट इरेजर और फोटो रीमास्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में बड़ी 5000mAh बैटरी दी गई है और 6nm प्रोसेसर के साथ यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। ग्राहक यह फोन 26,499 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे।

ऐप पर पढ़ें