न्यू ईयर पार्टी में मचानी है धूम? तो ₹1000 से कम में ये स्पीकर हैं बेस्ट, टॉप-5 में से चुनें
नए साल की पार्टी के लिए दमदार स्पीकर की तलाश है तो Flipkart Year End Sale में मिल रहे डिस्काउंट्स का फायदा उठाया जा सकता है। हम बेस्ट-5 ऑप्शंस आपके लिए लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है।
नया साल आ रहा है और पार्टी म्यूजिक के लिए दमदार स्पीकर्स की जरूरत भी आपको जरूर पड़ेगी। अगर आप नए स्पीकर्स के साथ पार्टी की जान बनना चाहते हैं तो Flipkart Year End Sale में मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। सेल में ढेरों स्पीकर्स बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और आप 1000 रुपये से कम में नीचे बताए गए विकल्पों में से चुन सकते हैं।
Wings CentreStage 100 16W ब्लूटूथ साउंडबार
बड़ी साउंडबार खरीदना चाहते हैं तो 2,999 रुपये कीमत वाली विंग्स सेंटरस्टेज 100 केवल 999 रुपये में खरीदी जा सकती है और इसपर 66 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। 16W ऑडियो आउटपुट वाली इस साउंडबार से 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और हैंड्स-फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें बिल्ट-इन मोबाइल होल्डर ट्रे दी गई है। इसमें FM रेडियो का सपोर्ट भी दिया गया है।
Ubon Khiladi Series SP-51 वायरलेस स्पीकर
खिलाड़ी सीरीज का यह पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर सेल के दौरान 1,999 रुपये के बजाय केवल 899 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसपर 55 पर्सेंट डिस्काउंट दिया गया है। इस स्पीकर में LED टॉर्च के अलावा RGB लाइट्स भी दी गई हैं। यह मोनो चैनल स्पीकर 10W ऑडियो आउटपुट देता है और इसके साथ 4 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें मेमोरी कार्ड लगाने का विकल्प भी मिलता है।
QUANTUM SoundShot 81 8W ब्लूटूथ स्पीकर
क्वॉन्टम साउंडशॉट 81 स्पीकर पर फ्लिपकार्ट सेल में 66 पर्सेंट की छूट मिल रही है और इसे 2,999 रुपये के बजाय केवल 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 8W ऑडियो आउटपुट वाले इस स्पीकर में 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और माइक्रो SD कार्ड लगाने का विकल्प भी दिया गया है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट के साथ 10 मीटर तक की रेंज देता है।
Ubon SP-185 10W ब्लूटूथ स्पीकर
10W ऑडियो आउटपुट वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को एक से दूसरी जगह ले जाना बेहद आसान है और सेल में इसे 1,490 रुपये के बजाय 46 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद केवल 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्पीकर में 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है और मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है। ब्लूटूथ वर्जन 4.1 के साथ आने वाले इस वायरलेस स्पीकर के साथ 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज मिलती है।
Mivi Play 5W पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आपको किसी छोटे और दमदार स्पीकर की तलाश है तो 1,999 रुपये कीमत वाले मीवी प्ले 5W स्पीकर को 899 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस स्पीकर पर 55 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो इससे 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और ब्लूटूथ वर्जन 5 के साथ 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।