Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Attractive offers on Samsung Galaxy A32 Know details

सैमसंग के धांसू स्मार्टफोन पर तगड़े ऑफर, मिल रहा 3000 रुपये सस्ता

सैमसंग (Samsung) हाल में लॉन्च किए गए अपने एक धांसू स्मार्टफोन पर नए और आकर्षक ऑफर्स लेकर आया है। यह Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन है। सैमसंग गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 April 2021 11:11 AM
हमें फॉलो करें

सैमसंग (Samsung) हाल में लॉन्च किए गए अपने एक धांसू स्मार्टफोन पर नए और आकर्षक ऑफर्स लेकर आया है। यह Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन है। सैमसंग गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। ऑफर्स के बाद सैमसंग के इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत घटकर 18,999 रुपये हो गई है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।


स्मार्टफोन पर दिए जा रहे हैं ये शानदार ऑफर
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन पर कंपनी अपने सभी कस्टमर्स को 1500 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है। इसके अलावा, HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस के जरिए यह फोन खरीदने पर ग्राहक 1,500 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। इन ऑफर्स के बाद सैमसंग गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत घटकर 18,999 रुपये रह जाती है। इसके अलावा, ग्राहक प्रमुख NBFC से आकर्षक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस का फायदा भी ले सकते हैं। 


कुछ ऐसे हैं सैमसंग के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस 
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ sAMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। स्मूद ब्राउजिंग, स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। सैमसंग का यह फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट, ऑसम ब्लू और ऑसम वायलेट कलर ऑप्शन में आया है। सैमसंग गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में एडवांस्ड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 


फोन में है 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A32 स्मार्टफोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 15W एडॉप्टिव फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 20 घंटे का विडियो प्लेबैक देती है।   

ऐप पर पढ़ें