Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Asus ROG Phone 6 and 6 Pro launch today in india know expected price - Tech news hindi

Asus के तगड़े फोन्स की लॉन्चिंग, 18GB रैम और 6000mAh बैटरी, चार्जिंग के लिए दो पोर्ट

सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro लाए जाएंगे। बता दें कि यह एक गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज रहने वाली है। स्मार्टफोन्स को तगड़े स्पेसिफिकेशंस के साथ लाया जा रहा है।

Asus के तगड़े फोन्स की लॉन्चिंग, 18GB रैम और 6000mAh बैटरी, चार्जिंग के लिए दो पोर्ट
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 July 2022 07:38 AM
हमें फॉलो करें

आसुस आज भारत में आसुस ROG फोन 6 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro लाए जाएंगे। बता दें कि यह एक गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज रहने वाली है। स्मार्टफोन्स को तगड़े स्पेसिफिकेशंस के साथ लाया जा रहा है। स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग भारतीय समयानुसार शाम 5.20 बजे शुरू होगी। आइए जानते हैं फोन्स की संभावित कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Asus ROG Phone 6 की संभावित कीमत
भारत में आसुस ROG फोन 6 की कीमत 59,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं इसके प्रो वैरिएंट की कीमत 79,000 रुपये से 85,000 रुपये तक रखी जा सकती है। फोन के साथ में कुछ गेमिंग एक्सेसरीज भी लाई जा सकती हैं, जिनकी कीमत अलग से चुकानी होगी। फैन्स लॉन्च इवेंट को आसुस इंडिया का यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। 

18GB रैम और 6000mAh बैटरी

Asus ROG Phone 6 को गीकबेंच, 3C और TENAA जैसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है। इससे फोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा हो जाता है। सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट होने की उम्मीद है। ROG Phone 6 में बड़ी 6.78-इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। 

फोन में 18GB तक रैम, और 1TB की स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा रियर सेटअप दिया जाएगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन को चार्ज करने के लिए दो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिल सकती है। 

ऐप पर पढ़ें