Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple released new iOS 12 build for older models of iPhones iPads and iPod Check full list - Tech news hindi

Apple ने पुराने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, लिस्ट में देखें क्या आपके पास भी हैं ये डिवाइस

इस समय दुनियाभर के लोग नए आईफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले Apple ने अपने पुराने iPhone और iPads यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। देखें पूरी लिस्ट.............

Apple ने पुराने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, लिस्ट में देखें क्या आपके पास भी हैं ये डिवाइस
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Sep 2022 03:50 PM
हमें फॉलो करें

इस समय दुनियाभर के लोग नए आईफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले Apple ने अपने पुराने iPhone और iPads यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, ऐप्पल ने iPhone, iPads और यहां तक ​​कि iPod के पुराने मॉडल का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक नया iOS 12 बिल्ड जारी किया है। बता दें कि नया अपडेट, सुरक्षा खामी के लिए एक फिक्स के साथ आता है जो वेबसाइट को डिवाइस पर मेलिशियस प्रोग्राम चलाने की अनुमति दे सकता है। किन डिवाइस में मिलेगा नया अपडेट और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ... 

सॉफ्टवेयर अपडेट क्यों जरूरी है?
ऐप्पल के अनुसार, iOS 12 में एक खामी 'दुर्भावनापूर्ण रूप से तैयार किए गए वेब कंटेंट को प्रोसेस करने' का कारण बन सकती है, जिससे 'मनमाना कोड एग्जीक्यूट हो सकता है।' इसका मतलब है कि iOS 12 में बग एक वेबसाइट को ऐप्पल डिवाइस में एक मलिशियस प्रोग्राम चलाने की अनुमति दे सकता है। iOS 12.5.6 नाम का लेटेस्ट अपडेट बिल्ड नंबर 16H71 लाता है और इसे खामी में सुधार लाता है। इसलिए, यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने डिवाइस को अपडेट करें।

कौन से Apple डिवाइस प्रभावित हैं?
प्रभावित ऐप्पल डिवाइस की लिस्ट में iPhones, iPads और iPods शामिल हैं। यहां उन डिवाइस की सूची दी गई है जिन्हें लेटेस्ट iOS अपडेट मिल रहा है

- Apple iPhone 5s 

- Apple iPhone 6 

- Apple iPhone 6 Plus 

- Apple iPad Air

- Apple iPad mini 2

- Apple iPad mini 3 

- Apple iPod touch (6th generation)

अपने iPhone और iPad को कैसे अपडेट करें?

यदि आप भी ऊपर बताए डिवाइस को यूज कर रहे हैं और इसे iOS 12.5.6 में अपडेट करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

- अपने iPhone या iPad पर सेटिंग ऐप में जाएं।

- जनरल ऑप्शन पर जाएं और उस पर टैप करें।

- अब सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करें।

- यदि अपडेट आपके डिवाइस पर उपलब्ध है, तो आप इंस्टॉल और अपडेट ऑप्शन चुनें और उस पर टैप करें।

- प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट का पालन करें।

इस बीच, ऐप्पल ने 7 सितंबर को अपने 'फार आउट' लॉन्च इवेंट की घोषणा की है। कंपनी इस इवेंट में अपनी 2022 आईफोन लाइनअप को लॉन्च कर सकती है। Apple iPhone 14 सीरीज़ के चार फोन - iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं।

ऐप पर पढ़ें