फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सशुरू हो गई सेल, MacBook Pro M3 और 24-इंच iMac M3 पर खास डिस्काउंट

शुरू हो गई सेल, MacBook Pro M3 और 24-इंच iMac M3 पर खास डिस्काउंट

भारतीय मार्केट में MacBook Pro M3 (2023) और 24-इंच iMac M3 कंप्यूटर्स की सेल आज शुरू हो गई है। इन पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइसेज को ऐपल वेबसाइट के अलावा पार्टनर रीटेलर्स और ऐपल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

शुरू हो गई सेल, MacBook Pro M3 और 24-इंच iMac M3 पर खास डिस्काउंट
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 07 Nov 2023 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने बीते 30 अक्टूबर को रिफ्रेश्ड 2023 MacBook Pro और 24-inch iMac कंप्यूटर्स लॉन्च किए थे। नए डिवाइसेज की सेल भारतीय मार्केट में आज 7 नवंबर से शुरू हो गई है। अब MacBook Pro मॉडल्स 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज के अलावा M3, M3 Pro और M3 Max प्रोसेसर्स के साथ खरीदा जा सकता है। पहली ही सेल में इनपर बड़े डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है। 

MacBook Pro M3 और 24-इंच iMac M3 की कीमत और ऑफर्स
भारत में 24 इंच स्क्रीन वाले iMac M3 के 8-कोर GPU वेरियंट की कीमत 134,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 10-कोर GPU वेरियंट को 256GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 154,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। 10-कोर GPU वाला 512GB स्टोरेज मॉडल ग्राहक 174,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, पिंक, पर्पल, सिल्वर और यलो कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प दिया गया है। 

ऐपल के 14 इंच MacBook Pro M3 मॉडल को 10-कोर GPU और 512GB स्टोरेज के साथ 169,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं इस डिवाइस का 1TB वेरियंट 189,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। 14 इंच स्क्रीन साइज और M3 Pro चिप वाले MacBook Pro के 14-कोर GPU मॉडल को 199,900 रुपये में खरीदने का मौका दिया गया है। वहीं इसका 18-कोर GPU मॉडल 239,900 रुपये में उतारा गया है। सबसे पावरफुल M3 Max प्रोसेसर 14 इंच स्क्रीन और 30-कोर GPU मॉडल वाले  MacBook Pro की कीमत 319,900 रुपये रखी गई है। ये मॉडल्स सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। 

केवल 19,999 रुपये दो और iPhone 14 ले जाओ, Flipkart Big Diwali Sale की गजब डील

अगर ग्राहक 18GB+512GB कन्फिगरेशन और M3 Pro चिप वाले 16 इंच MacBook Pro M3 का चुनाव करते हैं तो इसके लिए 249,900 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं इसका 36GB+512GB वेरियंट 289,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। M3 Max चिप के साथ आने वाले MacBook Pro मॉडल्स भी दो कन्फिगरेशंस- 36GB+1TB और 48GB+1TB में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत क्रम से 349,900 रुपये और 399,900 रुपये रखी गई है। 

नए मॉडल्स की बिक्री ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऐपल स्टोर्स और ऐपल ऑथराइज्ड रिटेलर्स पर आज शुरू हो गई है। इन डिवाइसेज के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में अतिरिक्त कैशबैक और डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा ग्राहक ट्रेड-इन विकल्प का बेनिफिट भी ले सकते हैं। 

MacBook Pro M3 और 24-इंच iMac M3 के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने 24 इंच iMac में M3 चिप के अलावा 24 इंच का 4.5K का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है और इसपर 500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें WiFi 6E, Bluetooth 5.3, चार USB टाइप-C पोर्ट्स, दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स और गीगाबिट ईथरनेट पोर्ट के साथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें 1080p फेसटाइम कैमरा और 6-स्पीकर्स सेटअप स्पेशल ऑडियो या Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें MacOS Sonoma सॉफ्टवेयर मिलता है। 

क्या आसानी से हैक हो सकते हैं Apple iPhone? यहां मिलेगा हर सवाल की जवाब

2023 MacBook Pro मॉडल्स को ग्राहक अलग-अलग M3, M3 Pro और M3 Max प्रोसेसिंग चिप के साथ खरीद सकते हैं। इनमें 14 इंच और 16 इंच लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। साथ ही ये 1600nits और 600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। इन मॉडल्स में बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए टच ID सपोर्ट दिया गया है। इनमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, Thunderbolt 4/ USB 4, MagSafe 3 charging, SDXC card reader, 3.5mm हेडफोन जैक और HDMI जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं। 

दावा है कि 14 इंच MacBook Pro M3 मॉडल के साथ यूजर्स को 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। वहीं, M3 Pro और M3 Max चिप के साथ आने वाले मॉडल्स 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इसके अलावा 16 इंच स्क्रीन साइज वाले लगभग सभी मॉडल्स 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें