Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone SE 2 could launch today Know the feature and price of new iPhone

आज लॉन्च हो सकता है Apple का सस्ता iPhone SE 2, जानें नए आईफोन के फीचर और दाम

ऐपल का आज कम दाम वाला आईफोन एसई 2 (iPhone SE 2) या आईफोन 9 (iPhone 9) लॉन्च हो सकता है। यह कंपनी का दूसरा सबसे सस्ता मोबाइल फोन होगा। इससे पहले कंपनी ने 2016 में आईफोन एसई (iPhone SE) लॉन्च...

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Wed, 15 April 2020 08:50 PM
हमें फॉलो करें

ऐपल का आज कम दाम वाला आईफोन एसई 2 (iPhone SE 2) या आईफोन 9 (iPhone 9) लॉन्च हो सकता है। यह कंपनी का दूसरा सबसे सस्ता मोबाइल फोन होगा। इससे पहले कंपनी ने 2016 में आईफोन एसई (iPhone SE) लॉन्च किया था। जिस एसई-2 को लेकर बीते कुछ महीनों से चर्चा हो रही थी, उसके डिजाइन पहले ही लीक हो चुके हैं।

इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि ऐपल 31 मार्च को iPhone SE 2 की लॉन्चिंग करेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। अब आईफोन SE 2020 के लिए 15 अप्रैल संभावित तारीख बताई जा रही है।

लीक डिजाइन और रिपोर्ट्स के मुताबिक जानिए iPhone SE 2 की विशेषता:

नाम- नए आईफोन के नाम को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसका नाम iPhone 9 हो सकता है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि iPhone SE 2 भी नाम रखा जा सकता है।

विशेषता- iPhone SE 2 में A13 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसका इस्तेमाल आईफोन 11 सीरीज में किया गया है। इसके अलावा इस नए आईफोन में 3 GB रैम की भी सुविधा होगी। मेमोरी की बात करें तो ऐपल अपने इस सस्ते आईफोन में 64 और 128 जीबी का विकल्प दे सकती है। इसके अलावा 4.7 इंच का एलसीडी डिसप्ले के साथ-साथ एक फ्रंट और एक रीयर कैमरा दिया जाएगा।

डिजाइन- डिजाइन की बात करें तो यह नया और सस्ता आईफोन पुरान आईफोन 8 की तरह दिखेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Touch ID बटन भी दिया जाएगा। iPhone 9 या iPhone SE 2 सिल्वर, ग्रे और गोल्डेन रंग में आपको मिल सकते हैं।

कीमत- आईफोन की बात कर रहे हैं तो दाम जानना महत्वपूर्ण है। एपल अपने इस सस्ते आईफोन की कीमत करीब 399 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 30,400 रुपए रख सकता है।

ऐप पर पढ़ें