Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone 8 launching today: These features will make apple iphone better

इंतजार खत्म: iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च, जानें इनकी खास बातें

आईफोन के दीवानों का इंतजार खत्म हो गया है। शानदार और एडवांस फीचर्स के साथ iPhone 8 और iPhone 8 प्लस और iPhoneX लॉन्च कर दिए गए हैं। इस खास इवेंट में आईफोन के अलावा एप्पल टीवी और एप्पल...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Wed, 13 Sep 2017 07:19 AM
हमें फॉलो करें

आईफोन के दीवानों का इंतजार खत्म हो गया है। शानदार और एडवांस फीचर्स के साथ iPhone 8 और iPhone 8 प्लस और iPhoneX लॉन्च कर दिए गए हैं। इस खास इवेंट में आईफोन के अलावा एप्पल टीवी और एप्पल वॉच भी पेश की गई।यहां पढ़िए एप्पल के इस इवेंट का पूरा अपडेट

12.20am: आईफोन एक्स 27 अक्टूबर से प्री ऑर्डर किया जा सकेगा, वहीं 3 नंवबर से फोन उपलब्ध होगा।

12.15am: आईफोन एक्स में 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

12.10am: आईफोन X के दो मॉडल 64 जीबी और 256 जीबी के होंगे। इसकी कीमत 999 डॉलर यानी करीब 63,956 रुपये से शुरु होगी। 

12.07am: आईफोन एक्स में 12MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसका अपर्चर 1.8 और 2.4 होगा। 
12.05am: आईफोन X की बैटरी आईफोन 7 से दो घंटे तक ज्यादा चलेगी. इसमें भी Qi सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

12.03am: एपल ने एनिमोजी उतारा है। iPhone X में एनीमोजी दिए गए हैं जो मूविंग एमोजी हैं। ये आपकी चैट को और मजेदार बनाएंगे। iPhone X को देखना होगा ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा और आप होमपेज पर होंगे। ये काफी बेहतरीन है। 

12.00am: iPhone X को फेस आईडी से अनलॉक किया जा सकेगा। ये फेस 3डी रिकॉन्गनिशन के साथ आता है और इसका कैमरा आपके चेहरे को पहचान कर आईफोन को अनलॉक कर देगा। आईआर डॉट के जरिए ये अंधेरे में भी आपके चेहरे को पहचान कर अनलॉक हो जाएगा।

11.58pm: iPhone X में होम बटन नहीं होगा। अगर आप होम पेज पर जाना चाहते हैं तो आप  बॉटम की ओर से स्वाइप करें और आप होम पर होंगे।

11.55pm: iPhone X में इसमें है एज-टू-एज बेजेल लेस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5.8 इंच की फुल रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। 458 पिक्सल डेन्सिटी दी गई है।

iphone X

11.52pm: Apple ने पेश किया iPhone X. ये एनिवर्सरी एडिशन है।

11.51pm: आईफोन 8 की प्री बुकिंग 15 सितंबर से होगी। और 22 सितंबर से ये उपलब्ध होगा। 

11.50pm: आईफोन 8 प्लस की कीमत 799 डॉलर यानी करीब 51,155 रुपये से शुरू होगी। वहीं आईफोन 8 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर यानी 44,753 रुपये होगी।iPhone 8 Plus

11.40pm: फोन में वायरलेस चार्जिंग दिया गया है। 5.0 ब्लूटूथ है। 4K वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है।

11.35pm: iphone 8 में ए11 चिपसेट होगा जो कि ए10 से 70 फीसदी तेज होगा। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं आईफोन 8 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप है जिनमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं।

11.25pm: ग्लास फ्रंट और बैक के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में लॉन्च हुआ आईफोन 8 और 8+

11.16pm: ऐपल टीवी पर अब लाइव स्पोर्ट्स की भी सहूलियत होगी।
11.14pm: कनाडा समेत 7 अन्य देशों में उपलब्ध होगा ऐपल टीवी। ग्राफिक्स 4 गुना तेज गति से चल सकेंगे।
11.12pm: Apple TV 4K लॉन्च। सबसे लेटेस्ट वर्जन TVOS पर चलेगा यह टीवी।
11.05pm: ऐपल वॉच में ऐपल म्यूजिक पर उपलब्ध लाखों गानों में से सुन सकते हैं। इसमें सेल्यूलर नेटवर्क के जरिए कॉलिंग का फीचर दिया गया है। स्टैंडअलोन ऐपल वॉच के जरिए क्लियर वॉयस क्वॉलिटी के साथ बातचीत भी की जा सकती है। ऐपल सीरीज 3 वॉच

11.00pm: 15 सितंबर से बुकिंग शुरू होगी जबकि 22 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। सेल्यूलर के साथ ऐपल वॉच की कीमत 399 डॉलर है बिना सेल्यूलर  वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर होगी। 

10.56pm: 19 सितंबर से उपलब्ध होगा Apple Watch OS4
 

10.55pm: सीओओ जेफ विलियम्स ने बताया- यदि आपकी हार्ट रेट बढ़ जाती है तो Apple वॉच इस बारे में आपको नोटिफाई करेगी। यदि आप लंबे समय तक इनऐक्टिव रहते हैं, तब भी वॉच आपको नोटिफाई करेगी।

10.50pm: कुक ने ऐपल वॉच के बारे में बताने के लिए ऐपल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ विलियम्स को मंच पर बुलाया।

10.48pm: टिम कुक ने सबसे पहले ऐपल वॉच को किया लॉन्च। कहा - एप्पल वॉच दुनिया की नंबर - 1 वॉच है। करीब 97 फीसदी उपभोक्ता इससे संतुष्ट हैं। 

10.46pm: ऐंजेला अहरंड्ट्स ने ऐपल के फोटो बॉक्स और ऐपल रिटेल स्टोर्स जैसे फीचर्स के बारे में दी जानकारी।

10.44pm: टिम कुक ने ऐपल के रिटेल डिपार्टमेंट की ऐंजेला अहरंड्ट्स को आईफोन 8 के फीचर्स को बताने के लिए आमंत्रित किया।

10.30pm : क्यूपर्टिनो में होने वाले ऐप्पल इवेंट में सबसे ज्यादा ध्यान आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और सबसे खास आईफोन एक्स पर रहेगा। कंपनी का इवेंट नए 'स्पेसशिप' कैंपस में बने स्टीव जॉब्स ऑडिटॉरियम में आयोजित किया जा रहा है। 

10.28pm :  ऐपप्ल पहले आईफोन लॉन्च की 10वीं सालगिरह भी मान रही है 

 

ऐप पर पढ़ें