Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple iphone 14 becomes 42000 cheaper chance to buy on flipkart for less than 40 thousand - Tech news hindi

iPhone 14 हुआ ₹42,000 सस्ता, Flipkart पर ₹40 हजार से कम में खरीदने का मौका

iPhone 14 का डिस्प्ले 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस और 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। जबकि लेटस्ट स्टेबल iOS 16 वर्जन पर बेस्ड इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

iPhone 14 हुआ ₹42,000 सस्ता, Flipkart पर ₹40 हजार से कम में खरीदने का मौका
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 April 2023 03:33 PM
हमें फॉलो करें

ऐपल लवर्स के लिए iPhone 14 सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। ऐपल के लेटेस्ट iPhone 14 पर करीब ₹9,000 की फ्लैट छूट मिल रही है। इस छूट का फायदा आप शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से उठा सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर आपको चुनिंदा बैंक कार्ड्स से लेनदेन करने पर भारी छूट और पुराने फोन के बदले बंपर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बाद फोन की कीमत के बारे में विस्तार से।

मिल रहा ₹30 हजार तक एक्सचेंज ऑफर
बता दें कि Flipkart पर फोन की MRP ₹79,900 है। लेकिन इस छूट के बाद फोन अभी ₹70,999 में लिस्टेड है। वहीं HDFC बैंक कार्ड से लेनदेन करने पर आपको ₹4,000 की छूट भी मिल रही है। जबकि पुराने फोन के बदले आपको ₹30,000 तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ध्यान रखें, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है।

A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है फोन
दूसरी ओर iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। फोन का डिस्प्ले 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस और 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। जबकि लेटस्ट स्टेबल iOS 16 वर्जन पर बेस्ड इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

फोन में है 12MP का प्राइमरी कैमरा
वहीं iPhone 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi, ब्लूटूथ और डुअल सिम दिया गया है। फोन अभी रेड कलर में 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

(फोटो क्रेडिट- gamingnerd)

ऐप पर पढ़ें