Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple iphone 12 series price leak with specification read iphone 12 ki khas baaten

iphone 12 सीरीज के इन वैरिएंट्स की कीमतें हुई लीक, यहां पढ़ें डिटेल्स

मशहूर टेक ब्रैंड ऐप्पल जल्द ही आईफोन 12 लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी 13 अक्टूबर को एक लॉन्च इवेंट करने वाली है जिसमें आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये...

iphone 12 सीरीज के इन वैरिएंट्स की कीमतें हुई लीक, यहां पढ़ें डिटेल्स
Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Oct 2020 09:37 AM
हमें फॉलो करें

मशहूर टेक ब्रैंड ऐप्पल जल्द ही आईफोन 12 लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी 13 अक्टूबर को एक लॉन्च इवेंट करने वाली है जिसमें आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये भी बताया गया है कि इस इवेंट में ऐप्पल आईफोन 12 सीरीज के भीतर तीन की जगह चार आईफोन लॉन्च करेगा। इसके अलावा कंपनी इवेंट में HomePod Mini भी लॉन्च कर सकती है। इंटरनेट पर लीक्स और टिपस्टर की दी हुई जानकारी से पता चला है कि इस हफ्ते iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे।
आईफोन की कीमत 
लीक्स के अनुसार  iPhone 12 mini की स्क्रीन 5.1 इंच के साथ आएगा। जिसकी कीमत 699 डॉलर यानी 51,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 6.1 इच के वैरिएंट की कीमत 799 डॉलर यानी 58,300 रुपये हो सकती है। बताया गया है कि दोनों ही वैरिएंट में ड्यूल कैमरा सेटप मिल सकता है। वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो 64GB से 256GB के बीच की स्टोरेज रेंज देखने के मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S20 FE भारत में प्री-बुकिंग के लिए हुआ उपलब्ध, यहां जानें डिटेल्स
वहीं Phone 12 Pro की डिस्प्ले 6.1 इंच की होगी जो 999 डॉलर यानी 73,000 रुपये होगी। वहीं सीरीज के सबसे दमदार वैरिएंट  iPhone 12 Pro Max की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.7 इंच की होगी और इसकी कीमत 1099 डॉलर यानी 80,000 रुपये से हो सकती है। 

नया डिजाइन
आईफोन एक्स और आईफोन 11 सीरीज के डिजाइन में जो सबसे बड़ा बदलाव था वो था कैमरा मॉड्यूल का। बताया जा रहा है कि कैमरे का मॉड्यूल समान रहेगा लेकिन बाकी डिजाइन में बदलाव होगा. कई रेंडरर्स ने आईफोन 4 और आईफोन 5 के समान डिज़ाइन का खुलासा किया है। इस साल के आईफ़ोन में घुमावदार किनारों के उलट सपाट किनारों होंगे। नए आईफ़ोन में कथित तौर पर स्टेनलेस स्टील के किनारे भी होंगे।

IPhone XR और iPhone 11 दोनों एलसीडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। लेकिन इस साल ऐप्पल को सभी आईफोन में OLED डिस्प्ले का उपयोग करने के लिए कहा गया है। OLED डिस्प्ले के साथ आईफोन 12 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट भी ऐड करने की बात कही जा रही है। ये रिफ्रेश रेट हाई-एंड आईफोन में देखने को मिलेंगे।

ऐप पर पढ़ें