Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple Days sale on Amazon Get up to Rs 23000 off on iPhones

Amazon पर iPhones पर मिल रहा 23 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने सोमवार को एप्पल डेज सेल (Apple Days Sale) की घोषणा की। इन पांच दिनों की सेल में ग्राहकों को आईफोन्स (iPhones) पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा यह सेल एप्पल के...

Amazon पर iPhones पर मिल रहा 23 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 11 June 2019 03:08 PM
हमें फॉलो करें

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने सोमवार को एप्पल डेज सेल (Apple Days Sale) की घोषणा की। इन पांच दिनों की सेल में ग्राहकों को आईफोन्स (iPhones) पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा यह सेल एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे- iPads, घड़ी, हेडफोन्स और ईयरफोन्स पर भी चल रहा है।

एप्पल डेज सेल के दौरान iPhone X 64 जीबी अमेजन पर सबसे कम कीमत पर बिक रहा है। ग्राहकों को 17900 रुपये तक का डिस्काउंट iPhone XR 128 जीबी वाले वेरिएंट पर मिल रहा है। इसके साथ ही एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को दस फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, iPhone XR 64 जीबी की कीमत की शुरुआत 58,999 रुपये से हो रही है। इसमें भी दस फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।

वहीं, Amazon पर आइपैड के कुछ मॉडल्स पर 3500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एप्पल घड़ी पर ग्राहक 5500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं, ग्राहक एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे एयरपोड्स, लेदर केस आदि पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

इसके अलावा एप्पल iPhone 6s 10 फीसदी के डिस्काउंट के बाद 28999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, आईफोन 7 (32GB) की कीमत 37999 रुपये होगी। इसके अलावा आप iPhone 7Plus (32 जीबी) 48999 रुपये में मिल जाएगा। एप्पल iPhone 8 और iPhone 8 Plus के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 56999 रुपये और 65990 रुपये क्रमश: होगी।

iPhone XR के 128 जीबी और 64 GB मॉडल दस फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ 63999 और 58999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा हाल ही में आया iPhone Xs (64GB) 94900 रुपये और iPhone XS Max (64GB) 1,04,900 रुपये में उपलब्ध है।

(लाइव हिन्दुस्तान के जरिए से हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स, प्रोडक्ट्स के साथ अपडेट रखते हैं। ये लाइव हिन्दुस्तान संग पार्टनरशिप के तहत लिखे गए आलेख का हिस्सा है। इससे जब आप कुछ खरीददारी करेंगे तो संभव हो कि उसका कुछ हिस्सा हमें भी मिले।)

ऐप पर पढ़ें