Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple Approves iOS Updates in Telegram after getting complaints

शिकायत के बाद एप्पल ने 'टेलीग्राम' एप के IOS अपडेट को दी मंजूरी

कहा जा रहा है कि एप्पल ने क्लाउड-आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'टेलीग्राम' के अपडेट को आईओएस पर मंजूरी दे दी। इससे पहले 'टेलीग्राम' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूसी इंटरनेट उद्यमी पावेल...

एजेंसी सैन फ्रांसिस्कोSat, 2 June 2018 06:18 PM
हमें फॉलो करें

कहा जा रहा है कि एप्पल ने क्लाउड-आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'टेलीग्राम' के अपडेट को आईओएस पर मंजूरी दे दी। इससे पहले 'टेलीग्राम' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूसी इंटरनेट उद्यमी पावेल डुरोव ने एक सार्वजनिक 'टेलीग्राम' संदेश में शिकायत की थी कि आईफोन-निर्माता एप के अपडेट को ब्लॉक कर रही है।

डुरोव ने शुक्रवार को लिखा, 'एप्पल 'टेलीग्राम' को अपने आईओएस एप को दुनिया भर में अपडेट करने से रोक रही है। ऐसा तब से हो रहा है, जब से रूसी अधिकारियों ने एप्पल को 'टेलीग्राम' को एप स्टोर से हटाने का आदेश दिया है।'

रूसी सरकार ने टेलीग्राम को अप्रैल में प्रतिबंधित कर दिया था, क्योंकि मैसेजिंग एप कंपनी ने रूस की फेडरेल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) को संवेदनशील यूजर डेटा हासिल करने के लिए एनक्रिप्शन की देने से मना कर दिया था। इस मामले की अदालत में सुनवाई चल रही है। 

द वर्ज की रपट में कहा गया है, 'अमेजन और गूगल क्लाउड प्लेटफार्म्स के साथ, रूसी सरकार ने एप्पल को भी 'टेलीग्राम' को अपने-अपने एप स्टोर से हटाने को कहा था, जिससे कैलिफोर्निया के कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली कंपनी ने इनकार कर दिया था।'

ऐप पर पढ़ें