OnePlus फोन के लिए आया Android 14 अपडेट, अभी इंस्टॉल ना करें; कंपनी ने खुद दी चेतावनी
टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से इसके लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G के लिए Android 14 Beta बिल्ड रिलीज किया गया है। कंपनी खुद इसे डाउनलोड ना करने की सलाह दे रही है क्योंकि यह स्टेबल नहींं है।

गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android का लेटेस्ट वर्जन Android 14 बीटा टेस्टिंग मोड में है और ढेरों स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइसेज में इसे इंस्टॉल करने का विकल्प यूजर्स को दे रही हैं। चाइनीज ब्रैंड OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को भी Android 14 Beta प्रोग्राम का हिस्सा बनाया गया है और यूजर्स चाहें तो अपने फोन में इसे इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन कंपनी ने खुद ऐसा ना करने की सलाह दी है। बेहतर होगा कि यूजर्स मौजूदा स्टेबल एंड्रॉयड वर्जन ही इस्तेमाल करते रहें।
कंपनी ने वनप्लस कम्युनिटी फोरम में बताया है कि यूजर्स बीटा टेस्टिंग का हिस्सा बन सकते हैं। ब्रैंड ने लिखा कि इसकी ओर से "OnePlus 11 यूजर्स को एंड्रॉयड के नए वर्जन का अनुभव जल्द से जल्द देने की कोशिश" की जा रही है। हालांकि, टेक कंपनी ने खुद एंड्रॉयड बीटा वर्जन ना डाउनलोड करने की सलाह दी क्योंकि इसमें कई खामियां मौजूद हैं और इसे इंस्टॉल करते वक्त फोन ब्रिक होने जैसी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
Android 14 में मिलने वाले हैं ये 10 नए फीचर्स, पूरी तरह बदलेगा आपका Android अनुभव
केवल ये यूजर्स कर सकते हैं इंस्टॉल
वनप्लस ने कहा है कि Android 14 का मौजूदा बिल्ड अभी केवल डिवेलपर्स और अन्य एडवांस्ड यूजर्स के काम का है। दरअसल, बीटा वर्जन रिलीज ही इसलिए किया जाता है जिससे इसमें मौजूद खामियों को ठीक किया जा सके और एडवांस्ड यूजर्स से फीडबैक मिले। अगर आप प्राइमरी फोन में ऐसा अनस्टेबल वर्जन इंस्टॉल कर लेते हैं तो कई फीचर्स काम करने बंद हो जाएंगे और दिक्कतों का सामना करना होगा। ऐसे में बेहतर है कि आप स्टेबल वर्जन रिलीज किए जाने का इंतजार करें, जो साल की दूसरी छमाही में मिलेगा।
पूरी तरह फोन खराब होने का खतरा
चाइनीज ब्रैंड ने अपने OnePlus 11 यूजर्स को Android 14 Beta बिल्ड से जुड़ी चेतावनी दी है। वनप्लस ने फोरम में लिखा, "आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे इंस्टॉल करते वक्त आपका फोन ब्रिक होने का खतरा है। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और तय कर लें कि आप क्या करने जा रहे हैं। इसके अलावा बीटा बिल्ड फ्लैश करने से पहले अपने जरूरी डाटा का बैकअप जरूर लें।" अगर आप एडवांस्ड यूजर नहीं हैं तो यह रिस्क ना लेने में ही समझदारी है।
सबसे ज्यादा बिकने वाले OnePlus Smart TV पर बड़ी छूट, अब कीमत 14,000 रुपये से कम
मैन्युअल डाउनलोड का विकल्प मौजूद
अगर आप मौजूदा रिस्क के बावजूद अपने OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में Android 14 Beta बिल्ड इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इसे मैन्युअली डाउनलोड करना होगा। यह वर्जन फोन को अपने-आप नहीं मिलेगा और आपको कम्युनिटी फोरम में मौजूद सर्वर से ZIP फाइल डाउनलोड करनी होगी। इस फाइल को फोन के बिल्ड-नंबर पर 7 बार टैप करने और डिवेलपर मोड में जाने के बाद फ्लैश करने का विकल्प मिलेगा। अपग्रेड सफल होने के बाद आपको फोन रीस्टार्ट करना होगा। आप चाहें तो Android 14 Beta वर्जन से पुराने मौजूदा वर्जन पर रोलबैक भी कर सकते हैं।
