Hindi NewsGadgets Newsamazons tenor D2 smartphone sale starts on amazon prime today know exciting offers amazon sale D2 specification

Sale: भारत में पहली बार बिक रहा है ये शानदार स्मार्टफोन, सिर्फ यहां से खरीद सकेंगे आप

Amazon के स्मार्टफोन ब्रांड टेनॉर का नया स्मार्टफोन 10.or D2 को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद पहली बार इसकी बिक्री आज से शुरू की गई है। टेनॉर डी2 की पहली सेल 27 अगस्त यानी आज...

Sale: भारत में पहली बार बिक रहा है ये शानदार स्मार्टफोन, सिर्फ यहां से खरीद सकेंगे आप
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 27 Aug 2018 12:51 PM
हमें फॉलो करें

Amazon के स्मार्टफोन ब्रांड टेनॉर का नया स्मार्टफोन 10.or D2 को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद पहली बार इसकी बिक्री आज से शुरू की गई है। टेनॉर डी2 की पहली सेल 27 अगस्त यानी आज से दोपहर 12 बजे शुरू की गई है। भारत में इस हैंडसेट की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है।

सिर्फ यहां से खरीद सकेंगे...
आज दोपहर 12 बजे से टेनॉर डी2 को केवल Amazon Prime मेंबर्स के लिए खोला गया है। जबकि कल यानी 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री सभी ग्राहकों के लिए खोल दी जाएगी। 

अनजान शहर में आपका नया गाइड ‘नेबरली’

स्मार्टफोन सेल के साथ ऑफर
पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ये स्मार्टफोन खरीदने पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। सेल के दौरान Reliance Jio की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। साथ ही Amazon Prime ग्राहकों को एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी दी जाएगी।

सिर्फ इतने में मिलेगा 126 जीबी 4G डाटा, जानिए किस कंपनी का है प्लान

स्पेसिफिकेशन और कीमत
डुअल सिम वाला 10.or D2 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो है। जिसमें 5.45 की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल का होगा। इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स258 सेंसर का कैमरा मिलेगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए 3200 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो करीबन 19 घंटे का टॉकटाइम देगी।

इस हैंडसेट के 2 जीबी रैम/16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये में, जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

ऐप पर पढ़ें