Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon prime day sale offering best 5g smartphones under rupees 20000 - Tech news hindi

धांसू सेल: Samsung से लेकर रियलमी तक, 20 हजार रुपये से कम में खरीदें ये दमदार 5G फोन

अगर आप अपने लिए एक 5G स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह बिल्कुल सही समय है। ऐमजॉन पर आज से शुरू हुई Prime Day सेल में आप लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन्स को 75 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद...

धांसू सेल: Samsung से लेकर रियलमी तक, 20 हजार रुपये से कम में खरीदें ये दमदार 5G फोन
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 July 2021 11:49 AM
हमें फॉलो करें

अगर आप अपने लिए एक 5G स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह बिल्कुल सही समय है। ऐमजॉन पर आज से शुरू हुई Prime Day सेल में आप लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन्स को 75 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। 27 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में आप शाओमी, वीवो, रियलमी, ओप्पो और सैमसंग जैसी टॉप कंपनियों के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स को 20 हजार रुपये से कम की कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, ऐमजॉन प्राइम डे सेल में HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले यूजर्स को कंपनी 10 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक भी ऑफर कर रही है। तो आइए जानते हैं सेल में 20 हजार रुपये से कम की कीमत में मिलने वाले कुछ बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में। 

रेडमी नोट 10T 5G
यह फोन रेडमी का पहला हैंडसेट है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है। फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है और यह पहली बार ऐमजॉन की प्राइम डे सेल में खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 48 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। 

iQOO Z3 5G
19,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला यह फोन एक जबर्दस्त 5G हैंडसेट है। सेल में यह फोन 1500 रुपये के डिस्काउंट कूपन के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा आप इस फोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर 6 महीने तक के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट दिया गया है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी A22 5G
सैमसंग का यह लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन 19,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। सेल में कंपनी इस फोन पर 1500 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस दिया गया है।

ओप्पो A74 5G
20,990 रुपये की कीमत में आने वाला यह फोन सेल में 3 हजार रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। छूट के बाद इसकी कीमत घट कर 17,990 रुपये हो गई है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन पर 13,400 रुपये तक की और छूट मिल सकती है। 6जीबी रैम वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 480G चिपसेट लगा है। इसके अलावा इस 5G फोन में आपको 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी। 

रियलमी X7
ऐमजॉन की प्राइम डे सेल में यह फोन भी 3 हजार रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। छूट के बाद इसकी कीमत 18,999 रुपये हो गई है। फोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज के तहत फोन पर 13,400 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में 4310mAh की बैटरी दी गई है। 

रियलमी नारजो 30 5G
सेल में फोन की कीमत छूट के बाद 17,680 रुपये हो गई है। आप इस 5G स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलेगा। ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ऐप पर पढ़ें