Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Mobile Savings Days Sale Is Live With Up to 40 Percent Savings on Smartphones and Accessories

शुरू हुई Amazon Mobile सेल, वनप्लस, रियलमी, रेडमी और सैमसंग के फोन्स को आधे रेट में खरीदने का मौका

Amazon Mobile Savings Days सेल लाइव हो गई है। इस सेल में स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट मिल रही है। ध्यान दें की ये आज 9 जून शुरू हो कर 12 जून तक चलेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को अन्य...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 9 June 2021 04:37 PM
हमें फॉलो करें

Amazon Mobile Savings Days सेल लाइव हो गई है। इस सेल में स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट मिल रही है। ध्यान दें की ये आज 9 जून शुरू हो कर 12 जून तक चलेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को अन्य ऑफर्स जैसे की नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर्स और HDFC बैंक धारकों को एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। Amazon की सेल में OnePlus 9R खरीदने और दूसरे फोन से एक्सचेंज करने पर 2,000 की छूट मिल जाएगी। इसके साथ ही Realme, Samsung, Vivo, Xiaomi, OnePlus, Oppo और अन्य स्मार्टफोन्स पर भी कई धांसू ऑफर्स हैं। इयरफ़ोन और चार्जर जैसी स्मार्टफ़ोन एक्सेसरीज़ पर भी भारी छूट दी जा रही है।

 

Amazon Mobile Savings Days में इस स्मार्टफोन पर मिलेगी इतने रुपये की छूट 
>> जो लोग OnePlus 9R, OnePlus 9 या OnePlus 9 Pro को खरीदना चाहते हैं, उन्हें एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन पर 11,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। 

>> HDFC बैंक कार्ड से OnePlus 9 सीरीज के फोन को खरीदने पर 2000 से 3000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें OnePlus 9R पर 2,000 रुपये की छूट, वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो रुपये पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 

>> Oppo F17 फोन पर 1,750 रुपये की छूट और 1,000 रुपये का कूपन दिया जा रहा है। 

>> वहीं Oppo F19 Pro+ 5G को अमेज़न से 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने पर 3,000 का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। 

>> Oppo A74 5G को एचडीएफसी कार्ड से खरीदने पर 2,000 की छूट दी जा रही है। वहीं कुछ अन्य ओप्पो फोन पर भी छूट और ऑफर हैं।

>> Realme X7 (6GB + 128GB) को इस सेल में आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को ये 750 रुपये सस्ता मिल जाएगा। इस फोन के साथ अमेज़न का 1,000 का कूपन भी मिलेगा। 

>> Realme Narzo 30A पर 8,050 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। 

 

>> Amazon की इस सेल में Redmi Note 9 (4GB + 64GB) 10,990 रुपये मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक कार्ड से लेनपर आपको 750 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। 

>> Mi 10i 5G खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इसके साथ ही दूसरे फोन को एक्सचेंज पर 13,100 रुपये की छूट मिल जाएगी। बता दें कि Redmi Note 10 Pro Max, Redmi 9 Power और Redmi Note 10 Pro पर भी ऑफर्स हैं।

>> अमेज़न सैमसंग स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दे रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G (8GB + 128GB) को सेल में 47,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके फोन के साथ 6,000 का अमेज़न कूपन और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट ईएमआई और डेबिट ईएमआई लेने पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट भी मिल जाएगी। 

>> सैमसंग गैलेक्सी S21 प्लस 5G (8GB + 128GB) नो-कॉस्ट EMI पर उपलब्ध है। एक्सचेंज पर के तहत फोन पर 11,100 की छूट मिल सकती है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट, गैलेक्सी ए32 और अन्य सैमसंग फोन पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं।

ऐप पर पढ़ें