फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्स45% सस्ता हुआ 108MP कैमरे वाला 5G फोन, 3 हजार रुपये में भी खरीदने का मौका

45% सस्ता हुआ 108MP कैमरे वाला 5G फोन, 3 हजार रुपये में भी खरीदने का मौका

Mi 11x Pro 5G स्मार्टफोन अमेजन की किकस्टार्टर डील में बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। इसे आप 23 हजार रुपये से ज्यादा तक के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

45% सस्ता हुआ 108MP कैमरे वाला 5G फोन, 3 हजार रुपये में भी खरीदने का मौका
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 01 Oct 2023 07:27 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है। सेल से पहले ही अमेजन पर धमाकेदार किकस्टार्टर डील्स लाइव हो गई हैं। इन डील में स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपका बजट 25 से 30 हजार रुपये के बीच का है, तो Xiaomi MI 11X Pro 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 47,999 रुपये है। डील में आप इसे 45 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 26,248 रुपये में खरीद सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 23,200 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर यह फोन 26248 - 23200 यानी 3048 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। शाओमी का यह फोन 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले धांसू डिस्प्ले के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं, इस फोन के फीचर्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में आपको 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डॉट डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। HDR 10+ सपोर्ट वाले इस फोन में आपको 1300 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा।

डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें अड्रीनो 660 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दे रही है। 

फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 4520mAh की है।

मुड़ने वाले इस फोन पर 49% की छूट, ₹7499 में भी खरीदने का मौका

यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो शाओमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। शाओमी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, लूनर वाइट और सेलेस्टियल सिल्वर में आता है।

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े