फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्स108MP कैमरे वाले Samsung फोन पर तगड़ा ऑफर, 24 हजार रुपये का फायदा, मिलेगी 16GB रैम

108MP कैमरे वाले Samsung फोन पर तगड़ा ऑफर, 24 हजार रुपये का फायदा, मिलेगी 16GB रैम

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। फोन खरीदने वाले यूजर्स को 24,050 रुपये का फायदा भी होगा। यह धमाकेदार ऑफर अमेजन इंडिया पर लाइव है। फोन में 108MP का कैमरा लगा है।

108MP कैमरे वाले Samsung फोन पर तगड़ा ऑफर, 24 हजार रुपये का फायदा, मिलेगी 16GB रैम
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 10 Jun 2023 07:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बेहद सस्ते दाम में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए अमेजन पर तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप Samsung Galaxy M53 5G को इसके MRP से काफी कम कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं। अमेजन पर इस फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का MRP 34,999 रुपये है। सेल में 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 27,999 रुपये में आपका हो जाएगा।

बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1250 रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में फोन 22,800 रुपये तक सस्ता हो सकता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन 24,050 रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। रैम एक्सटेंशन फीचर की मदद के इसकी टोटल रैम को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट ऑफर कर रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। 

धूम मचाने आ गए 45 घंटे नॉन-स्टॉप चलने वाले नए Earbuds, कीमत सिर्फ 899 रुपए

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। बैटरी की बात करें तो फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ और वाई-फाई के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए है।

90 दिन तक 5G डेटा और कॉलिंग सब FREE, Airtel ग्राहकों की हो गई मौज

(Photo: revu)