Oppo के इन फोन्स पर आज तगड़ी डील, 15 हजार रुपये से ज्यादा तक का फायदा
ओप्पो A78 5G और A58 स्मार्टफोन अमेजन की डील ऑफ द डे में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इन फोन्स को आप 15 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन्स पर बैंक ऑफर भी है।

20 हजार रुपये से कम की रेंज में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आज आपके धांसू डील लाइव है। अमेजन इंडिया की डील ऑफ द डे में ओप्पो A सीरीज के दो स्मार्टफोन तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इन स्मार्टफोन का नाम - Oppo A78 5G और Oppo A58 है। इन स्मार्टफोन पर कंपनी 15 हजार रुपये से ज्यादा तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा आज की डील में आप इन दोनों हैंडसेट को बंपर बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो ओप्पो के इन फोन में आपको शानदार कैमरा और डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर भी मिलेगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दी जा रही डील के बारे में।
ओप्पो A78 5G
ओप्पो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 21,999 रुपये है। डील ऑफ द डे आप इस फोन रो 14 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 1899 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 15,500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। फीचर्स के मामले में यह फोन बेहद शानदार है।
कंपनी इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओप्पो A58
कंपनी का यह बजट स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 18,999 रुपये है। इसके सेल में आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को एक हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 14,100 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। 6जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम फीचर वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iPhone 14 सीरीज पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, 3 सितंबर तक मौका
(Photo: noypigeeks)
