Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Blockbuster Value Days starts from today get huge discount on smartphones earbuds tv and more - Tech news hindi

Amazon Blockbuster Sale शुरू स्मार्टफोन, टीवी और ईयरबड्स पर भारी डिस्काउंट, जल्द करें ऑर्डर

Amazon की ब्लॉकबस्टर सेल आज 14 अप्रैल से शुरू हो गई है। इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल इवेंट 14 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2023 तक लाइव रहेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 April 2023 01:08 PM
share Share

Amazon की ब्लॉकबस्टर सेल आज 14 अप्रैल से शुरू हो गई है। इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल इवेंट 14 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2023 तक लाइव रहेगा। ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज़ के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक बोट, वीवो, सैमसंग जैसे बड़े ब्रांडों पर बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके इसके अलावा नो कास्ट ईएमआई और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के शॉपिंग पर आपको 10% तत्काल छूट दी जा रही है। आइए आपको बताते हैं Amazon।in की ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज में किस प्रोडक्ट पर क्या ऑफर्स और डील्स हैं:

 

ये भी पढ़ें:- धुआंधार इंटरनेट स्पीड वाले एक से बढ़कर एक Plans, 35 रुपए से भी कम है खर्च

 

Fastrack Reflex VOX Smartwatch: Fastrack Reflex VOX बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन, प्रीमियम टच और कंट्रोल के साथ आती है। इसमें रिमाइंडर, अलार्म सेट करने और एलेक्सा बिल्ट इन वॉयस असिस्टेंट है। ये वॉच 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है। स्मार्टवॉच Amazon पर लगभग 3,990 रुपये में उपलब्ध है।

Fire-Boltt Gladiator Smartwatch: सबसे बड़े 1.96 इंच के  डिस्प्ले के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 240*282 पिक्सल का क्रिस्टल-क्लियर रिज़ॉल्यूशन है। ये वॉच एआई वॉयस असिस्टेंट और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स से लैस है। आप इस सेल में वॉच को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं।


Samsung Galaxy M13: अमेजन की इस सेल में सैमसंग एम13 के 12 जीबी रैम वाले फोन को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ़ोन लंबे समय तक चलने वाली सुपरपावर बैटरी, ऑटो डेटा स्विचिंग, शानदार 16.72 सेमी एफएचडी+ डिस्प्ले से लैस है। 

 

ये भी पढ़ें:- अच्छे-अच्छे बजट स्मार्टफोन्स की छुट्टी करने आ रहा OnePlus Nord 3, सामने आई कीमत और फीचर्स


iQOO Z7 5G: इसके साथ ही अमेजन की ब्लॉकबस्टर सेल में iQOO Z7 को आप 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एचडीआर ग्राफिक्स, फास्टर वाईफाई 6 और डुअल 5जी को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 64MP का अल्ट्रा स्टेबल कैमरा है और इसमें व्लॉग मूवी, डुअल व्यू वीडियो, एचडीआर, नाइट मोड है। 

boAt Airdopes Atom 81 ट्रू वायरलेस: Airdopes Atom 81 प्रति ईयरबड 10 घंटे तक के प्लेटाइम सहित 50 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ आता है। इस ईयरबड्स नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आते हैं। Amazon सेल में इसे 1,119 रुपये में बेचा जा रहा है।

Samsung 32 Inch Wondertainment LED Smart TV: अमेजन सेल में आपको सैमसंग टीवी पर 45% की छूट मिल जायेगी। सैमसंग टीवी का अल्ट्रा क्लीन व्यू हाई क्वालिटी इमेज का एक्सपीरियंस देता है। सैमसंग टीवी को इस सेल में सबसे कम कीमत पर बेचा जा रहा है, आप इसे 12,490 रुपये में अपना बना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें