अमेजन पर ऑफर की भरमार: फोन-एक्सेसरीज और अप्लायंसेस पर हजारों की छूट, ₹99 में 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी
अमेजन का महीने भर चलने वाला ग्रेट इंडियन फेस्टिवल चल रहा है और ई-कॉमर्स दिग्गज ने अपनी वेबसाइट पर 'हैप्पीनेस अपग्रेड डेज़' सेल के तहत डील्स का एक नया सेट लिस्टेड किया है। ऑफर्स 17 अक्टूबर तक...

अमेजन का महीने भर चलने वाला ग्रेट इंडियन फेस्टिवल चल रहा है और ई-कॉमर्स दिग्गज ने अपनी वेबसाइट पर 'हैप्पीनेस अपग्रेड डेज़' सेल के तहत डील्स का एक नया सेट लिस्टेड किया है। ऑफर्स 17 अक्टूबर तक लाइव रहेंगे।
सेल स्मार्टफोन, बड़े अप्लायंसेस, टीवी, होम और किचन अप्लायंसेस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन समेत अन्य प्रोडक्ट्स की खरीदी पर कई डील्स और ऑफर प्रदान करती है। ग्राहक सैमसंग, एलडी, बोट, बजाज अप्लायंसेस, लेकमे, एडिडास और यूरेकि फोर्ब्स जैसे ब्रांडों के उत्पादों पर ऑफ़र प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राहक एक्सिस बैंक, सिटी बैंक और रुपे क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10% इंस्टेंट छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा खरीदार चुनिंदा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बजाज फिनसर्व और अमेजन पे लेटर पर नो-कॉस्ट ईएमआई प्राप्त कर सकते हैं।
'हैप्पीनेस अपग्रेड डेज' ग्राहकों को स्थानीय दुकानों, अमेजन लॉन्चपैड, अमेजन सहेली, अमेजन कारीगर से खरीदारी करने का अवसर भी प्रदान करेगा।
यहां देखें स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सेसरीज पर कुछ शानदार डील्स:
स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट। सिर्फ 49 रुपये में स्मार्टफोन की एक बड़ी रेंज पर टोटल डैमेज प्रोटेक्शन (टीडीपी) प्लान। सेल के दौरान वनप्लस 9 पर 10,000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिलेगा, जिसमें बैंक कार्डों पर 7000 रुपये की छूट और चुनिंदा स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 3,000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा OnePlus Nord CE पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।
हाल ही में लॉन्च किया गया Redmi 9 एक्टिव का 6+128GB वैरिएंट 8,900 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें प्रीपेड लेनदेन पर 1,000 रुपये की छूट और बैंक कार्ड पर 10% की छूट शामिल है। इसके अलावा Xiaomi 11 Lite 5G NE में एक्सचेंज पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट, बैंक कार्ड पर फ्लैट 2,000 रुपये की छूट, कूपन के साथ अतिरिक्त 1,500 रुपये की छूट शामिल है।
iQOO स्मार्टफोन लवर्स के लिए बैंक कार्ड पर iQOO Z5 5G पर 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी| पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। प्राइम मेंबर्स को पात्र स्मार्टफोन पर चुनिंदा बैंक कार्डों पर 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 3 महीने की अतिरिक्त नो कॉस्ट ईएमआई अवधि मिलती रहेगी।
ये भी पढ़ें- OnePlus 9 पर बंपर ऑफर: मिल रही है लगभग 11 हजार रुपये तक की छूट, इतनी रह गई कीमत
होम अप्लायंसेस और टीवी पर छूट इस प्रकार है:
सेल के दौरान टीवी पर 55% तक की छूट और 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मात्र 99 रुपये में दी जाएगी। सेल के दौरान 4K TVs सिर्फ 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा Redmi, Mi, OnePlus, Samsung, LG, Sony और अन्य सहित टॉप टीवी ब्रांड्स पर भी कई ऑफ़र मिल रहे हैं। सैमसंग टीवी की चुनिंदा रेंज पर मुफ्त साउंडबार दिया जा रहा है। सेल के दौरान टीवी खरीदने पर 3 महीने का प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
सेल के दौरान आप सिर्फ 391 रुपये प्रति माह में प्रीमियम अप्लायंसेस में अपग्रेड कर सकते हैं। घरेलू अप्लायंसेस पर 55% तक की छूट भी दी जा रही है। वहीं ग्राहक सिर्फ 99 रुपये की शुरुआती कीमत में एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ ले सकेंगे। साथ ही 18,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले भारत आ रहा है Huawei Watch Fit बैंड, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
सेल से फ्रिज खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि यहां 4 या 5 स्टार रेटिंग वाले रेफ्रिजरेटर मात्र 12,190 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। वहीं, डबल डोर रेफ्रिजरेटर मात्र 16,290 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा 20,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन्वर्टर एसी और 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर 4 और 5 स्टार एसी उपलब्ध हैं। इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाली वाशिंग मशीन मात्र 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर और डिशवॉशर मात्र 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।