Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Alcatel launched two new smartphones in indian market

Alcatel ने 15,000 से कम कीमत में पेश किए दो नए स्मार्टफोन

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल कॉर्पोरेशन के ब्रांड अल्काटेल ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन ए5 एलईडी और ए7 लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टपोन की कीमत 15,000 से कम रखी गई है। बिक्री के लिए दोनों...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 10 Nov 2017 03:56 PM
हमें फॉलो करें

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल कॉर्पोरेशन के ब्रांड अल्काटेल ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन ए5 एलईडी और ए7 लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टपोन की कीमत 15,000 से कम रखी गई है। बिक्री के लिए दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री 10 नवंबर को 12 बजे से शुरू होगी।

Alcatel ए5 एलईडी को MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017) में फरवरी में लॉन्च किया गया था, जबकि अल्काटेल ए7 को आईएफए 2017 में लॉन्च किया गया था। अल्काटेल ए5 एलईडी को भारत में 12,999 रुपये पेश किया गया है। जबकि अल्काटेल ए7 की कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गई है। इसी लॉन्च अवधि के दौरान स्मार्टफोन के साथ टीसीएल मूवबैंड फिटनेस ट्रैकर मिलेगा जिसकी कीमत 2,499 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन के लिए वन-टाइम फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट मिलेगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो का 20 जीबी तक अतिरिक्त डेटा, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

अल्काटेल ए5 एलईडी के स्पेसिफिकिशन
इसमें एक 5.2 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। फोन में एक 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल-सिम अल्काटेल एलईडी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 2800 एमएएच की बैटरी है। 

अल्काटेल ए7 के स्पेसिफिकिशन
इस स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में एक 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। डुअल सिम अल्काटेल ए7 एंड्रॉयड 7.0 पर चलता है। कैमरे की बात करें तो ए7 में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

ऐप पर पढ़ें