गजब का ब्रॉडबैंड प्लान: Airtel से 100 रुपये सस्ता, 40Mbps की तेज तर्रार स्पीड और डेटा भी ज्यादा
एयरटेल 499 रुपये में 40 Mbps स्पीड वाला प्लान ऑफर करता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, तो एयरटेल से 100 रुपये सस्ता है बावजूद इसके 40Mbps स्पीड और ज्यादा डेटा प्रदान करता है।

इस खबर को सुनें
सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश है, तो इस समय कई टेल्को 500 रुपये से भी कम में तेजी स्पीड वाले प्लान पेश कर रही है। एयरटेल अपने ग्राहकों को 499 रुपये में 40 Mbps स्पीड वाला प्लान ऑफर कर रही है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो एयरटेल ने न सिर्फ सस्ता है बल्कि इसमें सामान बेनिफिट्स मिलते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं You Broadband के 40 Mbps प्लान की। अगर आप कंफ्यूज है कि आपके लिए दोनों में से कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा, तो हमने यहां इन दोनों प्लान का डिटेल कंपेरिजन किया है, ताकि आप आसानी से तय कर सकें कि आपके लिए कौन से बेहतर है। चलिए शुरू करते हैं...
सबसे पहले बात करते हैं Airtel Xstream Fiber 40Mbps Plan की
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का 40 Mbps प्लान 499 रुपये में आता है। यह एयरटेल द्वारा पेश किया जाने वाला एंट्री-लेवल प्लान है। अगर आप अपने घर में अकेले हैं या सिर्फ दो लोगों को इंटरनेट की जरूरत है, तो यह प्लान आपके लिए काफी है। एयरटेल के इस प्लान के साथ, यूजर्स को 3.3TB मासिक डेटा मिलेगा, जिसे आप 40 Mbps की स्पीड से साथ यूज कर सकते हैं। प्लान विभिन्न वेलिडिटी के साथ उपलब्ध है। यूजर्स को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स का एक्सेस मिलता है, जिसके तहत उन्हें एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, अपोलो 24/7 सर्किल, फास्टैग और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिलता है। कंपनी वॉयस कॉल के लिए फिक्स्ड लाइन भी देती है। ध्यान दें कि बिल में टैक्श भी शामिल होगा।
पैसा वसूल SALE: लैपटॉप पर ₹40000 तक छूट, फोन-टीवी और फ्रीज पर भी हजारों बचेंगे
You Broadband 40Mbps Plan
यू ब्रॉडबैंड (You Broadband) का 40 Mbps वाला प्लान 400 रुपये महीने में आता है इसमें टैक्स अलग से लगेगा। यह प्लान एयरटेल के 40 Mbps प्लान के मुकाबले 100 रुपये सस्ता है। प्लान में कुल 3.5TB मासिक डेटा मिलता है, जो एयरटेल से भी अधिक है। आप यू ब्रॉडबैंड से भी कॉल करने के लिए फिक्स्ड लाइन कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के साथ मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलते हैं।
यू ब्रॉडबैंड का 40 Mbps प्लान एयरटेल के समान प्लान की तुलना में काफी सस्ता है और इसमें डेटा भी ज्यादा मिलता है। लेकिन यू ब्रॉडबैंड की एक कमी यह है कि यह हर जगह उपलब्ध नहीं है।