फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सAirtel का सुपरहिट प्लान: मात्र 5 रुपये रोज खर्च कर लें Unlimited Data-Calling का मज़ा

Airtel का सुपरहिट प्लान: मात्र 5 रुपये रोज खर्च कर लें Unlimited Data-Calling का मज़ा

ग्राहकों को खुश रखने के लिए Airtel-Jio लगातार नए प्लान्स ला रही हैं। अगर आप भी कम पैसे खर्च कर डेटा, फ्री कॉल-एसएमस और ओटीटी प्लेटफार्म का फायदा उठाना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए है।

Airtel का सुपरहिट प्लान: मात्र 5 रुपये रोज खर्च कर लें Unlimited Data-Calling का मज़ा
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 06 Sep 2023 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

जियो और एयरटेल में एक दूसरे से ज्यादा यूजर्स पाने की होड़ लगी रहती है। दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए लगातार नए-नए बढ़िया बेनेफिट्स वाले प्लान्स लाती रहती हैं। अगर आप भी कम पैसे खर्च कर डेटा, फ्री कॉल-एसएमस और ओटीटी प्लेटफार्म का फायदा उठाना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के सबसे सस्ते सालभर के प्लान के बारे में जिसकी कीमत 1,799 रुपये है। आइए डिटेल में बताते हैं आपको इस प्लान की सभी खासियतों के बारे में: 


Airtel का 1,799 रुपये प्लान के फायदे 
एयरटेल का 1799 रुपये वाला ये प्लान कई सारे फायदों के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। यानी एक बार रिचार्ज कर सालभर की छुट्टी हो जाती है। लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान में 24GB डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों से 50p/MB चार्ज किया जाता है। ग्राहक चाहें तो डेटा वाउचर एडिशनल डेटा के लिए खरीद सकते हैं। 

 

10 हजार से कम में खरीदें Samsung का 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा फोन; हुआ ₹6500 सस्ता

 

एयरटेल के सालभर वाले इस प्लान में पूरे साल कॉलिंग फ्री रहती है साथ ही एयरटेल के इस प्लान में 3600 SMS भी दिए जाते हैं। हालांकि, SMS के लिए डेली लिमिट 100 रखी गई है। प्लान में लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है। 

 

मिलेंगे और भी कई फायदे भी  
इस सबके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री हेलोट्यून्स, Wynk म्यूजिक और Apollo 27|7 Circle का मुफ्त में  सब्सक्रिप्शन, FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक दिया जाता है। इस प्लान का खर्च 200 रुपए से भी कम है। वहीं अगर रोज के खर्च की बात की जाए तो ये 5 रुपए से भी कम का पड़ता है। यानी 5 रुपए के रोजाना खर्च में आप कॉल, डेटा और SMS सब चीजों का फायदा ले सकते हैं।  

 

बधाई हो: 3000 रुपए सस्ता हुआ 64MP कैमरा और 12GB रैम वाला iQoo Neo 7, अब इतनी रह गई कीमत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें