Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel launches smart recharge and rate cutter plans starting Rs 109 check validity benefits more - Tech news hindi

Airtel ने लॉन्च किए 4 नए धुआंधार प्लान्स! 140 रुपए से कम है सब की कीमत, मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी और ये फायदे

Airtel ने चार नए प्लान लॉन्च किए हैं: दो रेट-कटिंग प्लान और दो स्मार्ट रिचार्ज, दो कैलेंडर महीनों की वैधता और दो 30 दिनों के प्लान हैं। इन चार रिचार्ज में से दो प्लान नए स्मार्ट रिचार्ज ऑप्शन हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 July 2022 06:47 PM
हमें फॉलो करें

Airtel ने चार नए प्लान लॉन्च किए हैं: दो रेट-कटिंग प्लान और दो स्मार्ट रिचार्ज, दो कैलेंडर महीनों की वैधता और दो 30 दिनों के प्लान हैं। इन चार रिचार्ज में से दो प्लान नए स्मार्ट रिचार्ज ऑप्शन हैं। सभी नए लॉन्च किए गए रेट कटर प्लान की कीमत 140 रुपये से कम है। सबसे कम कीमत का प्लान 109 रुपये का है, जबकि सबसे ज्यादा 131 रुपये का है। ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छे हैं जो अपने मोबाइल नंबर को कम खर्च कर एक्टिव रखना चाहते हैं। 109 रुपये और 111 रुपये का प्लान मौजूदा 99 रुपये से प्लान ज्यादा वैधता और मोबाइल डेटा पेश करते हैं। आइए  एयरटेल के इन नए प्लान्स को डिटेल में जानें जिससे आप इनके फायदों को बेहतर समझ सकें: 

 

Airtel के नए रेट कटर प्लान्स
Airtel 109 रुपये के प्लान के फायदे
एयरटेल के 109 रुपये के रेट कटर प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। यह 200MB मोबाइल डेटा और 99 रुपये टॉक-टाइम के साथ आता है। लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। एसएमएस के लिए 1 रुपये प्रति लोकल  एसएमएस और 1.44 रुपये प्रति एसटीडी एसएमएस देना होगा।

Airtel 111 रुपये के प्लान के फायदे
एयरटेल के 111 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज पर आपको 99 रुपये का टॉकटाइम और 200 एमबी का मोबाइल डेटा मिलता है। यह एक महीने की वैधता के साथ आता है, इस प्लान में लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपये प्रति सेकंड होगी। लोकल एसएमएस 1 रुपये और एसटीडी 1.5 प्रति एसएमएस होगा।

 

ये भी पढ़ें:- भारत में वापसी कर रहे Redmi K-सीरीज के फोन, इन जबरदस्त फीचर्स के साथ मारेंगे एंट्री


Airtel 128 रुपये के प्लान के लाभ
128 रुपये का एयरटेल प्लान 30 दिनों के लिए वैध है। लोकल और एसटीडी कॉल के लिए आपसे 2.5 रुपये प्रति सेकेंड और राष्ट्रीय वीडियो कॉल के लिए 5 रुपये प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा। इस्तेमाल किए गए मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपये/एमबी चार्ज किया जाता है।

Airtel 131 रुपये के प्लान के लाभ
एयरटेल का 131 रुपये का पैक एक महीने के लिए वैध है। यूजर्स से लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपये प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता है। लोकल एसएमएस की कीमत 1 रुपये और एसटीडी की कीमत 1.5 रुपये प्रति एसएमएस है। यूजर से 0.50 रुपये प्रति एमबी डेटा चार्ज किया जाता है।

ऐप पर पढ़ें