Airtel यूजर्स को डाटा के साथ Free म्यूजिक का मजा, 100 रुपये से भी सस्ता प्लान
लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने दो डाटा वाउचर्स के साथ फ्री म्यूजिक का मजा भी सब्सक्राइबर्स को दे रही है। इन डाटा वाउचर्स के साथ Wynk Music Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

भारत में बड़े ऐक्टिव यूजरबेस वाली टेलिकॉम कंपनी Airtel की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा यूजर्स डाटा वाउचर्स के साथ अतिरिक्त डाटा का फायदा भी उठा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि एयरटेल डाटा वाउचर्स के साथ यूजर्स को केवल एक्ट्रा डाटा ही नहीं मिलता, बल्कि फ्री म्यूजिक का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।
एयरटेल डाटा वाउचर्स से रीचार्ज करने की स्थिति में ग्राहकों को Wynk Music Premium का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। Wynk एक फ्री म्यूजिक ऐप है, जिसे ऐपल App Store और Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकेगा। Wynk Music फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ ऐड-फ्री म्यूजिक सुनने का विकल्प यूजर्स को मिल जाता है।
180 दिनों तक अतिरिक्त डाटा का मजा, दो दमदार डाटा वाउचर्स लाई यह कंपनी
दो प्लान्स के साथ डाटा और फ्री म्यूजिक
टेलिकॉम कंपनी अपने दो डाटा वाउचर्स के साथ एक्सट्रा डाटा और Wynk Music Premium का सब्सक्रिप्शन का फायदा दे रही है। इन डाटा प्लान्स की कीमत 98 रुपये से शुरू होती है। पहला प्लान 98 रुपये और दूसरा 301 रुपये का है। इन दोनों ही प्लान्स से रीचार्ज करने के लिए बेस ऐक्टिव प्रीपेड प्लान होना जरूरी है। आप जानते होंगे कि डाटा वाउचर्स के साथ कोई वैलिडिटी और वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स नहीं मिलते।
98 रुपये वाला डाटा वाउचर- पहले 98 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में बेस प्रीपेड प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती है और 5GB अतिरिक्त डाटा का फायदा दिया जा रहा है। यह वाउचर Wynk Music Premium का ऐक्सेस भी बेस प्रीपेड प्लान खत्म होने तक के लिए देता है।
रोज 2GB डाटा है आपकी जरूरत? इन रीचार्ज प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं आप
301 रुपये वाला डाटा वाउचर- अगर सब्सक्राइबर्स 301 रुपये वाले वाउचर से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें ऐक्टिव बेस प्लान जितनी वैलिडिटी के लिए ही 50GB डाटा मिलता है। यह प्लान भी Wynk Music Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। बेहतर होगा कि इस प्लान से रीचार्ज करवाने की स्थिति में आपका बेस प्लान लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा हो।
