₹1000 से भी सस्ते हैं ये 3 ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगी 200 Mbps तक स्पीड और ढेर सारा डेटा; देखें लिस्ट
कोविड-19 महामारी ने घर पर इंटरनेट के उपयोग में भारी वृद्धि की है, जिससे घर से काम करने वाले लोगों और ऑनलाइन क्लास अटेंड करने वाले छात्रों की संख्या अधिक हो गई है। घर से काम करना हो, पढ़ाई करना हो या...

इस खबर को सुनें
कोविड-19 महामारी ने घर पर इंटरनेट के उपयोग में भारी वृद्धि की है, जिससे घर से काम करने वाले लोगों और ऑनलाइन क्लास अटेंड करने वाले छात्रों की संख्या अधिक हो गई है। घर से काम करना हो, पढ़ाई करना हो या फिर फैमिली के साथ बैठकर मूवी-शो का लुफ्त उठाना हो, इसके लिए जरूरी है कि घर में एक तेज स्पीड वाला ब्रॉडबैंड कनेक्शन हो। कई कंपनियां पूरे भारत में अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही हैं। इन्हीं में एयरटेल भी शामिल है, जो काफी सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स की पेशकश कर रही है। चलिए एयरटेल के 1000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ किफायती ब्रॉडबैंड प्लान पर नजर डालते हैं...
499 रुपये का एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति माह है, जो 40 Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है। इस प्लान में कुछ एयरटेल थैंक्स ऐप बेनिफिट्स भी शामिल हैं जैसे कि विंक ऐप जहां से आप कुछ मुफ्त म्यूजिक और एक साल के लिए शॉ अकादमी का आनंद ले सकते हैं, जिससे आप कुछ ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ अपस्किल कर सकते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3.3TB मंथली डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें- ₹99 में Airtel करेगा आपके घर की चौकीदारी, पहले महीने FREE सर्विस
799 रुपये का एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान
वे ग्राहक जिनका इंटरनेट उपयोग ईमेल चेक करने और इंटरनेट ब्राउज़ करने से परे है, वे एयरटेल स्टैंडर्ड प्लान के लिए जा सकते हैं, जो कि 799 रुपये के मासिक किराये पर आ रहा है। यह प्लान 100 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। एयरटेल प्लान के समान, यह एड-ऑन बेनिफिट के साथ आता है, जिसमें फ्री Wynk म्यूजिक और शॉ अकादमी के लिए एक साल का एक्सेस शामिल है। इस प्लान के साथ भी यूजर्स को 3.3TB मासिक डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें- बेस्ट 150 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान: मिलेगा 2000GB डेटा; पहले बिल पर 90% OFF
999 रुपये का एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान
हार्डकोर स्ट्रीमर्स के लिए 100 Mbps की स्पीड कम हो सकती है। ऐसे में, एयरटेल 999 रुपये में एक ब्रॉडबैंड प्लान पेश करता है। कंपनी ने इसे 'एंटरटेनमेंट' प्लान के रूप में डब किया है, जिसमें ग्राहकों को 200 Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। एड-ऑन के रूप में, यह प्लान मनोरंजन के कुछ विकल्प प्रदान करता है, जिसमें अमेजन प्राइम का एक साल का एक्सेस और डिज़्नी+हॉटस्टार सुपर और एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप का एक साल का सब्सक्रिप्शन शामिल है। अन्य एयरटेल थैंक्स ऐप विंक फ्री म्यूजिक और एक साल के लिए शॉ अकादमी का एक्सेस मिलता है।
एयरटेल थैंक्स ऐप से एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान की बुकिंग करने वाले यूजर्स 799 रुपये से शुरू होने वाले पैक्स पर 15% की छूट पा सकते हैं। एयरटेल के सभी ब्रॉडबैंड प्लान फ्री वाई-फाई राउटर के साथ आते हैं।