अब 500 शहरों में Airtel की ताबड़तोड़ 5G स्पीड, एकसाथ 235 शहरों में लॉन्च हुईं 5G सेवाएं
भारती एयरटेल ने एकसाथ देश के 235 नए शहरों में 5G रोलआउट कर दिया है। कंपनी के इस सबसे बड़े रोलआउट के बाद देश के 500 शहरों में अब एयरटेल की 5G सेवाएं मिलने लगी हैं और हाई-स्पीड इंटरनेट मिल रहा है।

भारत की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियां भारती एयरटेल और रिलायंस जियो देश में तेजी से 5G रोलआउट कर रही है और एकदूसरे को टक्कर दे रही हैं। भारती एयरटेल की ओर से अब एकसाथ 235 शहरों में 5G सेवाएं रोलआउट की गई हैं। इस बड़े बदलाव के साथ अब देश के 500 शहरों में Airtel 5G Plus सेवाएं मिल रही हैं। यह एयरटेल की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा 5G रोलआउट है।
भारत एयरटेल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रणदीप शेखां ने कहा, "हमने पहले ही 500 शहरों का आंकड़ा पार कर लिया है और लगभग रोज 30-40 नए शहरों को 5G-इनेबल्ड शहरों में शामिल कर रहे हैं। सितंबर, 2023 तक हमारा लक्ष्य लगभग सभी बड़े शहरों तक अपनी 5G सेवाएं पहुंचाने का है।" कंपनी का कहना है कि नए रोलआउट के बाद यूजर्स को 'अल्ट्रा-फास्ट, भरोसेमंद और सुरक्षित' 5G सेवाओं का अनुभव मिलेगा।
नया एयरटेल प्लान, दो नंबरों से अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार फ्री
मिलेगी 20 गुना तक बेहतर इंटरनेट स्पीड
कंपनी ने कहा है कि 5G रोलआउट के बाद यूजर्स को 4G के मुकाबले कम से कम 20 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। दावा है कि सुपर-फास्ट कॉल का फायदा और बेहतर वॉइस एक्सपीरियंस भी यूजर्स को दिया जाएगा। एयरटेल ने बताया है कि इसका 5G प्लस नेटवर्क सॉल्यूशन का पर्यावरण पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसे खास पावर रिडक्शन सॉल्यूशन के साथ तैयार किया गया है।
बिना सिम कार्ड बदले मिलेगा 5G का फायदा
कंपनी ने अपने मौजूदा 4G यूजर्स को आसानी से 5G पर अपग्रेड करने के लिए सभी मौजूदा एयरटेल 4G सिम कार्ड्स को 5G कंपैटिबल बना दिया है। यानी कि अगर यूजर्स 5G इंटरनेट सेवाएं ऐक्सेस करना चाहते हैं तो उन्हें सिम कार्ड बदलने की कोई जरूरत नहीं है। मौजूदा 4G सिम कार्ड के साथ ही ग्राहक 5G का फायदा उठा सकेंगे और 5G स्मार्टफोन में उन्हें नई जेनरेशन के नेटवर्क्स मिलने लगेंगे।
लूट लो अनलिमिटेड 5G डाटा, Airtel लाई अब तक का सबसे बड़ा 5G ऑफर
आपके शहर में 5G सेवाएं पहुंची या नहीं?
अगर आप एयरटेल की 5G सेवाओं का इस्तेमाल शुरू करना चाहते हैं और चेक करना चाहते हैं कि आपके शहर में कंपनी की 5G सेवाओं का फायदा मिलना शुरू हो गया है या नहीं, तो Airtel Thanks ऐप में जाकर ऐसा किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर भी उन शहरों की लिस्ट दी गई है, जहां अब इसकी 5G सेवाएं मिलने लगी हैं। एयरटेल हाल ही में अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर भी लेकर आई है, जिसके साथ 249 रुपये से ज्यादा कीमत वाले सभी प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा यूजर्स को मिलेगा।