Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel 398 rupees vs 399 rupees prepaid plan which is better

सिर्फ 1 रुपया और देकर दोगुनी वैलिडिटी, Airtel का शानदार रिचार्ज प्लान

अपने शानदार प्रीपेड प्लान्स और बढ़िया नेटवर्क के जरिए भारतीय एयरटेल लगातार रिलायंस जियो को टक्कर दे रही है। एयरटेल अपने यूजर्स को अलग-अलग वैलिडिटी वाले ढेरों प्लान ऑफर करती है। यही वजह है कि कई बार...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 March 2021 12:50 PM
हमें फॉलो करें

अपने शानदार प्रीपेड प्लान्स और बढ़िया नेटवर्क के जरिए भारतीय एयरटेल लगातार रिलायंस जियो को टक्कर दे रही है। एयरटेल अपने यूजर्स को अलग-अलग वैलिडिटी वाले ढेरों प्लान ऑफर करती है। यही वजह है कि कई बार यूजर्स को अपने लिए सही प्लान का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एयरटेल के ऐसे ही एक प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 1 रुपये एक्स्ट्रा देकर आप दोगुनी वैलिडिटी पा सकते हैं। 

कैसे मिलेगी दोगुनी वैलिडिटी
अगर आप एयरटेल यूजर हैं और 400 रुपये से कम वाला रिचार्ज कराना चाहते हैं तो आपको 398 रुपये और 399 रुपये वाले दो विकल्प मिलते हैं। 398 रुपये में आपको 28 दिन और 399 रुपये के रिचार्ज में आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। यानी 1 रुपया एक्सट्रा देने पर दोगुनी वैलिडिटी। खास बात है कि दोनों प्लान का रोज मिलने वाला डेटा भले ही अलग हो, लेकिन कुल डेटा बराबर ही है। आइए जानते हैं डीटेल्स

Airtel का 398 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 398 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। प्लान में रोज 3 जीबी डेटा मिल रहा है, इस तरह यूजर्स को कुल 84 जीबी डेटा मिल जाता है। प्लान में Prime Video का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Airtel Xstream Premium, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। 

Airtel का 399 रुपये वाला प्लान
56 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस तरह यूजर्स को कुल 84 जीबी डेटा मिल जाता है। यानी कुल डेटा 398 रुपये वाले प्लान जितना ही है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। साथ ही Prime Video का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Airtel Xstream Premium, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। 

ऐप पर पढ़ें