Hindi NewsGadgets NewsAfter a sudden stopped in the morning YouTube problem resolved yet

दुनियाभर में एक घंटे के लिए ठप हुआ YouTube, लोगों ने ट्विटर पर की शिकायत

बुधवार की सुबह इंटरनेट यूजर्स की नींद यूट्यूब डाउन की खबर के साथ खुली। दुनिया भर में वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube ठप पड़ गया। करीब एक घंटे ठप रहने के बाद करीब  8 बजे यूट्यूब दोबारा...

दुनियाभर में एक घंटे के लिए ठप हुआ YouTube, लोगों ने ट्विटर पर की शिकायत
एजेंसी नई दिल्ली।Wed, 17 Oct 2018 08:57 AM
हमें फॉलो करें

बुधवार की सुबह इंटरनेट यूजर्स की नींद यूट्यूब डाउन की खबर के साथ खुली। दुनिया भर में वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube ठप पड़ गया। करीब एक घंटे ठप रहने के बाद करीब  8 बजे यूट्यूब दोबारा शुरू हुआ।

डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे। यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था। वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर Error messages दिखाई दे रहे थे। वीडियोज पर पेज के केवल Thumbnail नज़र आ रहे थे।

हालांकि, इस बारे में कंपनी ने सुबह ट्वीट किया कि वह इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रही है। कंपनी ने लिखा कि इशू फिक्स होने पर वह जानकारी देगी। इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर ही यूट्यूब दोबारा शुरू हो गया। डाउन होते ही ट्वीटर पर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया।

ऐप पर पढ़ें