Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Aadhaar update want to raise complaint or change details in aadhaar card call on this toll free number

Aadhaar Card में गलत जानकारी अपडेट करने में आ रही दिक्कत, अब सिर्फ एक Call में हो जाएगी हल

आज हम सब की ज़िन्दगी में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डाक्यूमेंट बन गया है। सभी सरकारी और प्राइवेट जगहों पर आपके आईडी प्रोफ का काम अब आधार करता है। तो ऐसे में अगर आपको आधार कार्ड में कोई जरूरी...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 22 June 2021 06:40 PM
हमें फॉलो करें

आज हम सब की ज़िन्दगी में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डाक्यूमेंट बन गया है। सभी सरकारी और प्राइवेट जगहों पर आपके आईडी प्रोफ का काम अब आधार करता है। तो ऐसे में अगर आपको आधार कार्ड में कोई जरूरी डिटेल अपडेट करने में मुश्किल आ रही है या कोई जानकरी बदलवाने के लिए कोई आपसे ज्यादा पैसे मांग रहा है तो इन सब मामलों से जुड़ी शिकायत आप सिर्फ एक कॉल कर सकते हैं। जिसके बाद UIDAI परेशानीयों का समाधान करेगा। इसके साथ ही अगर आप कॉल कर के शिकायत (Make Aadhaar Related Complaint Here) नहीं करना चाहते तो आप ई-मेल और UIDAI की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं। तो आइए फटाफट जान लीजिये की आप अपनी शिकायत कहां और कैसे दर्ज करा सकते हैं। 

 

ये भी पढ़ें:- Flipkart Mobile सेल में 63% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं Realme, Apple, Poco, Motorola के कई शानदार फोन


कॉल करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत
Aadhaar से जुड़ी किसी भी समस्‍या का समाधान पाने के लिए आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल आप अपनी परेशानीयों को खत्म कर सकते हैं। आधार की ये सर्विस 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इन 12 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्‍नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उडि़या, बंगाली, असामी और उर्दू शामिल हैं।

 

वेबसाइट पर ऐसे करें शिकायत
वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया कुछ ऐसी है: 
>> सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर https://resident.uidai.gov.in/ जाएं।
>> अब आपको यहां पर कॉन्‍टैक्‍ट और सपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
>> इसके बाद आपको यहां 14 अंक का एनरोलमेंट नंबर डालना पड़ेगा।
>> इसके बाद दिन, महीने और साल के साथ समय भी डालना पड़ेगा।
>> अब आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।

 

ये भी पढ़ें:- 7 रुपये कम का रिचार्ज, फिर भी 2 गुने से ज्यादा डेटा, 2 महीने चलेगा


>> लोकेशन टैब में आपको अपने इलाके का पिन नंबर और ड्रॉप डाउन लिस्ट से गांव/शहर आदि का नाम चुनना होगा।
>> इसके बाद आपको शिकायत का प्रकार, उसकी कैटेगरी और अपनी समस्‍या बतानी पड़ेगी।
>> सबसे अंत में आपको वेबसाइट पर मौजूद सिक्योरिटी कोड डालना पड़ेगा।
>> आप जैसे ही इनफॉर्मेशन सबमिट करेंगे, आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

 

E-Mail के जरिए भी कर सकते हैं शिकायत
मेल के जरिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपको help@uidai.gov.in पर लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी। यूआईडीएआई के अधिकारी इस मेल को समय-समय पर चेक करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। शिकायत सेल ई-मेल पर जवाब देकर आपकी परेशानियों को दूर करता है। 

ऐप पर पढ़ें