Hindi NewsGadgets NewsAadhaar update keep your UID or enrollment number secured help to make new aadhaar card online know full process - Tech news hindi

Aadhaar से जुड़े इस नंबर को जरूर रखें संभालकर, गुम या चोरी हो जाने पर मिनटों में घर बैठे बन जाएगा नया कार्ड

आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आधार कार्ड के बिना हमारे कई जरूरी काम अटक सकते हैं। इसके अलावा कई काम तो ऐसे हैं, जो आधार कार्ड के बिना शुरू भी नहीं हो सकते हैं।...

Aadhaar से जुड़े इस नंबर को जरूर रखें संभालकर, गुम या चोरी हो जाने पर मिनटों में घर बैठे बन जाएगा नया कार्ड
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 24 Dec 2021 12:34 PM
हमें फॉलो करें

आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आधार कार्ड के बिना हमारे कई जरूरी काम अटक सकते हैं। इसके अलावा कई काम तो ऐसे हैं, जो आधार कार्ड के बिना शुरू भी नहीं हो सकते हैं। इसलिए आधार खो जाने या गुम जाने पर हम परेशान हो जाते हैं और नया कार्ड बनवाने के लिए आधार ऑफिस के चक्कर काटे रहते हैं। लेकिन अगर आप आधार बनवाते समय ये नंबर संभालकर रख लेते हैं तो आप आधार नया कार्ड बहुत ही आसानी से घर बैठे बनवा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है ये नंबर और कैसे करता है काम:  

 

हम बात कर रहे हैं यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (UID) या एनरॉलमेंट आईडी (EID) की ये एक 28 डिजिट का नंबर है, जो आपको आधार के लिए रजिस्टर होने पर मिलता है। आधार रजिस्टर कराने के बाद, अपने आधार UID/EID को जरूर नोट कर लें। इसके जरिए आप अपने आधार रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। UIDAI के मुताबिक, आधार खो जाने या गुम हो जाने पर आधार UID/EID के जरिए नए कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

 

UID/EID के जरिए कैसे दोबारा पाएं Aadhaar Card
>> ईआईडी उस वक्त काम आती है जब आधारकार्ड धारक को अपने आधार कार्ड का नंबर याद नहीं रहता।
>>  इस इनरोलमेंट नंबर के जरिए आप आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। 
>> ईआईडी आधार स्टेट्स को चेक करने और आधार डाउनलोड करने के काम भी आता है। 
>> जिसके के जरिए आप यूआईडीएआई वेबसाईट से दोबारा आधार डाउनलोड कर सकते हैं। 
>> यदि आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आप आधार की वेबसाइट पर आइए, जहां आपको 14 अंकों का इनरॉलमेंट नंबर दर्ज करना होगा।

>> इसके बाद आपको अपना नाम और एरिया पिन कोर्ड भरना होगा जिसके बाद आप आधार डाउनलोड कर सकेंगे।
 

ऐप पर पढ़ें