Motorola और इनफीनिक्स के 60MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर तगड़ा ऑफर, चौंका देगी कीमत
फ्लिपकार्ट की धांसू डील में 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाले मोटोरोला और इनफीनिक्स के फोन बेहद सस्ते दाम में मिल रहे हैं। इन फोन में आपको 200 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी देखने को मिलेगा।

शानदार सेल्फी कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस धमाकेदार ऑफर में आप 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले दो तगड़े स्मार्टफोन- Infinix Zero 20 और Motorola Edge 30 Ultra को MRP से बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स पर सेल में 28 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक ऑफर में आप इनकी कीमत को 10 पर्सेंट तक और कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इन फोन में 200 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा और 125 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में।
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा
12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 74,999 रुपये है। सेल में यह 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में इस फोन की कीमत को आप 10 पर्सेंट तक और कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो फोन में कंपनी 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
इसके अलावा कंपनी फोन के रियर पैनल पर 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। साथ ही यहां आपको एक 50 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का भी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 6.67 इंच का है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। मोटोरोला का यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर काम करता है। इसकी बैटरी 4610mAh की है, जो 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इनफीनिक्स जीरो 20
यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 24,999 रुपये है। सेल में आप इसे 28 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत 10 पर्सेंट तक और कम हो सकती है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। इनफीनिक्स का यह फोन मीडियाटेक G99 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Photo: GSM Arena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।