फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सऑफर: ₹14,399 में मिल रहा यह छोटू 5G iPhone, आधी कीमत में iPhone 12 256GB मॉडल

ऑफर: ₹14,399 में मिल रहा यह छोटू 5G iPhone, आधी कीमत में iPhone 12 256GB मॉडल

Flipkart पर इस समय iPhone SE 3 और iPhone 12 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। दोनों पर ही 30,600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। दोनों ही 5G सपोर्ट करते हैं।

ऑफर: ₹14,399 में मिल रहा यह छोटू 5G iPhone, आधी कीमत में iPhone 12 256GB मॉडल
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 02:03 PM
ऐप पर पढ़ें

हाल ही में Apple ने नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है। सीरीज में चार मॉडल शामिल है और इनकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। अगर नए आईफोन आपके बजट से बाहर है, तो पुरान मॉडल खरीद कर अपने आईफोन का शौक पूरा कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस समय iPhone SE 3 और iPhone 12 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। बता दें कि दोनों ही iPhone मॉडल 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। 

हम यहां आपको दोनों ही आईफोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं।

15 हजार से कम में 5G iPhone SE 3
फ्लिपकार्ट पर 65 हजार रुपये एमआरपी वाला iPhone SE 3 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र 44,999 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट फोन पर सभी स्टोरेज वेरिएंट पर 30,600 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप उस पर पूरा एक्सचेंज बोनस प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone SE 3 256GB मॉडल को मात्र 14,399 रुपये (₹44,999 - ₹30,600) में खरीदा जा सकता है!

5G iPhone 12 पर भी भारी छूट
फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 का 256GB वेरिएंट 64,900 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर भी 30,600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप उस पर पूरा एक्सचेंज बोनस प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 12 के 256GB स्टोरेज मॉडल को मात्र 34,300 रुपये (₹64,900 - ₹30,600) में खरीदा जा सकता है!

मौका: ₹25000 कम में खरीदें iPhone 13 और iPhone 14, अमेजन दे रहा तगड़ा ऑफर

iPhone SE 3 में क्या खास
फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है और यह ए15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सेल का सिंगल रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

इस iPhone 15 मॉडल के लिए करना होगा 2 महीने इंतजार, डिमांड देखकर कंपनी भी हैरान

iPhone 12 में क्या खास
इस फोन में भी 5G सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है और यह ए14 बायोनिट चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे और सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)

 

(फोटो क्रेडिट-phonearena)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें