आ गए 30 घंटे तक चलने वाले सस्ते ईयरबड्स, फीचर्स एकदम प्रीमियम जैसे; 10min के चार्ज में भी घंटों चलेंगे 5Elements Launches X-Buds and Nuke plus Earbuds with ENC Feature in India check Price and All Details - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़5Elements Launches X-Buds and Nuke plus Earbuds with ENC Feature in India check Price and All Details - Tech news hindi

आ गए 30 घंटे तक चलने वाले सस्ते ईयरबड्स, फीचर्स एकदम प्रीमियम जैसे; 10min के चार्ज में भी घंटों चलेंगे

Earphone: भारतीय ब्रांड 5एलिमेंट्स (5Elements) ने अपने दो दमदार और स्टाइलिश ईयरबड्स Nuke+ और X-Buds को लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Aug 2022 06:01 PM
share Share
Follow Us on
आ गए 30 घंटे तक चलने वाले सस्ते ईयरबड्स, फीचर्स एकदम प्रीमियम जैसे; 10min के चार्ज में भी घंटों चलेंगे

भारतीय ब्रांड 5एलिमेंट्स (5Elements) ने अपने दो दमदार और स्टाइलिश ईयरबड्स Nuke+ और X-Buds को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि नए ईयरबड्स एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। नए ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और मात्र 10 मिनट के चार्ज में इन्हें घंटों यूज किया जा सकता है। अगर आप लंबी बैटरी लाइफ और तेजी से चार्ज होने वाले ईयरबड्स की तलाश में है, तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

5Elements X-Buds की खासियत
लंबी बैटरी लाइफ चाहिए तो X-Buds आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 13mm के ड्राइवर्स हैं और कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 30 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है और इसमें लगातार 6 घंटे तक लगातार गाने सुने जा सकते हैं। इसके अलावा, एक्स-बड्स को नॉन-स्टॉप गेमिंग के लिए भी डिजाइन किया गया है। चार्जिंग केस में 400mAH बैटरी है जबकि अकेले बड्स में 40mAh बैटरी है। ईयरबड्स में गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट भी मिल जाता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें BT5.3 का सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि मात्र 10 मिनट के चार्ज में ये 120 मिनट तक चलेगा।

5Elements Nuke+ की खासियत
Nuke+ ईयरबड्स में अल्ट्रा लो लेटेंसी गेम मोड की सुविधा है, जिससे खिलाड़ी मोबाइल पर अपने पसंदीदा गेम खेलते समय एक सहज ऑडियो अनुभव का आनंद ले सकते हैं। इसमें भी 13mm ड्राइवर्स हैं और कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 15 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है और लगातार 5 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। अकेले ईयरबड्स में 30mAh बैटरी है जबकि केस में 250mAh बैटरी है। ईयरबड्स में गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट भी मिल जाता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें BT5.3 का सपोर्ट मिल जाता है।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
अमेजन पर Nuke+ ईयरबड्स की कीमत 1,299 रुपये (MRP: 2799 रुपये) है जबकि X-Buds की कीमत 1,399 रुपये (MRP: 2899 रुपये) है। दोनों प्रोडक्ट 6 महीने की वारंटी के साथ आते हैं और अमेजन पर खरीदने के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।