देसी कंपनी लाई कॉलिंग वाली सस्ती रग्ड स्मार्टवॉच; एक चार्ज में पूरे 10 दिन चलेगी
स्मार्ट गैजेट बनाने वाली देसी कंपनी 5Elements ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर G-WEAR+ को लॉन्च कर दिया है। इस किफायती वॉच में प्रीमियम लुक, रग्ड और स्पोर्टी डिजाइन है।

इस खबर को सुनें
स्मार्ट गैजेट बनाने वाली देसी कंपनी 5Elements ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर G-WEAR+ को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की किफायती वॉच है, जो प्रीमियम लुक, रग्ड और स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि इस प्राइस रेंज में, वियरेबल भारत में Google और IoS को सपोर्ट करने वाली पहली स्मार्टवॉच है। इसमें 1.32 इंच हाई रेजोल्यूशन ट्रूव्यू आईपीएस डिस्प्ले है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए बताते हैं सबकुछ...

कीमत और उपलब्धता
5Elements की नई स्मार्टवॉच G-WEAR+ की कीमत 3999 रुपये है। वॉच तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध है और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।
Gizmore GizFit PLASMA Review: ₹1799 की वॉच में हूबहू ऐप्पल वॉच जैसा लुक, वायरलेस चार्जिंग भी
G-WEAR+ में क्या है खास
- वॉच में 1.32 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 360*360 पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें हाई रिफ्रेश रेट के साथ 750 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

- ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आने वाले ये वॉच लगातार 24*7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग करने में सक्षम है। वॉच में बीपी मॉनिटर भी है। वॉच में 40 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।
- वॉच में 380mAh बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें 10 दिनों तक चलती है। स्मार्टवॉच भारतीयों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करती है।
₹1500 में डब्बा टीवी बनेगा Smart TV; OTT ऐप्स भी फ्री; एयरटेल दे रहा तोहफा
- नई G-WEAR+ स्मार्ट वॉच स्लीप मॉनिटर, पेडोमीटर, पीरियड ट्रैक करने में भी सक्षम है। वॉच के अन्य फीचर्स में अलार्म घड़ी, वेदर अपडेट और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन शामिल है। कंपनी का कहना है कि वॉच में सेगमेंट का सबसे एफिशियंट Realtek 8762DT प्रोसेसर है।
- G-Wear+ के अन्य यूनिक फीचर्स में बिल्ट-इन गेम्स, VC31 सुपर सटीक डायनेमिक सेंसर, 750 नाइट पीक ब्राइटनेस, हाई रिफ्रेश रेट, तेज और सबसे क्लियर ब्लूटूथ कॉल्स, हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट और 24*7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग शामिल है।