फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सकम दाम वाले 3 नए वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च, कीमत 1,499 रुपये से शुरू

कम दाम वाले 3 नए वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च, कीमत 1,499 रुपये से शुरू

ग्लोबल ऑडियो ब्रैंड 1MORE ने अपने सब-ब्रैंड omthing (वन मोर थिंग) के जरिए भारतीय बाजार में एंट्री करते हुए कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने तीन वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च किए, जिनकी शुरुआती कीमत...

कम दाम वाले 3 नए वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च, कीमत 1,499 रुपये से शुरू
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Aug 2021 01:00 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ग्लोबल ऑडियो ब्रैंड 1MORE ने अपने सब-ब्रैंड omthing (वन मोर थिंग) के जरिए भारतीय बाजार में एंट्री करते हुए कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने तीन वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च किए, जिनकी शुरुआती कीमत 1,499 रुपये हैं। इसमें Airfree pods, AirFree TWS और AirFree Lace Neckband शामिल है। इनकी बिक्री 3 अगस्त से एक्सक्लूसिव तौर पर शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। 

AirFree Pods की कीमत और खासियत
AirFree Pods एक वायरलेस इयरबड्स हैं और इन तीनों में सबसे महंगा प्रोडक्ट है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। इसमें टच कंट्रोल और 25 घंटों की बैटरी लाइफ दी गई है। इसे एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के डिवाइसेस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके क्वालकॉम चिप और AAC ब्लूटूथ के जरिए तेज ट्रांसमिशन और स्टेबल कनेक्शन मिलता है। इसमें नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी और 4 बिल्ट-इन ENC (एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) मिलता है, जो शोरगुल को फिल्टर करके बेहतर वॉइस कॉलिंग देता है। 

यह भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च की 90 स्पोर्ट्स मोड वाली नई Dizo Watch, मिल रही ₹500 की छूट

AirFree TWS की कीमत और खासियत
ये इन-इयर हेडफोन हैं, जो वजन में काफी हल्के हैं। इनकी कीमत 2,499 रुपये है। यह 20 घंटे तक के प्लेटाइम बैकअप और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्शन के साथ आता है। इसमें 4 ENC (एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो बाहर के शोर को कम करते हैं। आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 7 मिमी डायनामिक ड्राइवर दिया गया है। हेडफोन में दिए गए टच और वॉइस कंट्रोल के जरिए आप डिवाइस को छुए बिना कॉल और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: ₹6,500 रुपये से सस्ता नया Infinix Smart 5A फोन लॉन्च, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स

Airfree Lace Neckband की कीमत और खासियत
यह कंपनी के लाइटवेट नेकबैंड हैं, जिनकी कीमत 1,499 रुपये है। इनमें स्मूद सिलिकॉन हाउजिंग दी गई है, जिनके चलते इन्हें इस्तेमाल करना आरामदायक बन जाता है। नेकबैंड में फास्ट और स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलता है। ये IPX4 रेटेड वाटर प्रोटेक्शन के साथ आते हैं, जिसके चलते इन्हें विषम आउटडोर कंडिशन में इस्तेमाल करना आसान बन जाता है। कंपनी की मानें तो इसमें 12 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा सिरी और गूगल वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें