Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़23 year man earns over rs 28 lakh in 3 months by teaching chatgpt - Tech news hindi
23 साल का लड़का ChatGPT से बना लखपति, 3 महीने में कमाए 28 लाख रुपये

23 साल का लड़का ChatGPT से बना लखपति, 3 महीने में कमाए 28 लाख रुपये

संक्षेप: ChatGPT की वजह से कई लोगों में नौकरियां जाने का डर है, लेकिन लोग इससे बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में एक 23 साल का लड़का ChatGPT की बदौलत लखपति बन गया, उसने 3 महीने में 28 लाख रुपये कमा लिए।

Sat, 1 April 2023 10:08 AMArpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

एक तरफ ChatGPT की वजह से लोगों में नौकरियां जाने का डर है, तो वहीं दूसरी ओर, लोग इससे बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में एक 23 साल का लड़का ChatGPT की बदौलत लखपति बन गया, उसने 3 महीने में 28 लाख रुपये कमा लिए। दरअसल, इस समय हर कोई ChatGPT की बात कर रहा है। यह एआई चैटबॉट मुश्किल से मुश्किल काम भी चुटकियों में निपटा देता है और इसी वजह से हर कोई इसे आजमाना चाहता है। लेकिन कई लोगों का यह नहीं पता कि इसे यूज कैसे करना है। बस, लोगों की इस परेशानी को चैटजीपीटी के एक्सपर्ट, रोजगार के अवसर में बदल रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी चैटजीपीटी चलाना नहीं जानते, तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि, अब उडेमी ऐसे कोर्सेस ऑफर कर रहा है, जिससे आप सिख सकते हैं कि इस एआई चैटबॉट का बेहतर तरीके से यूज कैसे करें। चलिए डिटेल में बात करते हैं इस दिलचस्प मामले के बारे में।

23 साल का लड़का ऐसे बना लखपति
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, लांस जंक नाम के एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने एजूकेशन प्लेटफॉर्म पर एक ऑनलाइन कोर्सेस शुरू किया। इस कोर्स को लोगों को यह सिखाने के लिए डिजाइन किया गया था कि चैटजीपीटी का उपयोग कैसे किया जाता है। केवल तीन महीनों में, दुनिया भर से 15,000 से अधिक लोगों ने कोर्सेस के लिए इनरोलमेंट कराया। "चैटजीपीटी मास्टरक्लास: ए कंप्लीट चैटजीपीटी गाइड फॉर बिगिनर्स" टाइटल वाले उनके कोर्स ने अब तक $35,000 (करीब 28 लाख रुपये) से अधिक का मुनाफा कमाया है।

ये भी पढ़ें- ChatGPT को बड़ा झटका, इस देश में पूरी तरह से बैन, सरकार ने लगाए गंभीर आरोप

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जंक ने पब्लिकेशन को बताया कि एआई ऐप की क्षमताओं से वह बहुत प्रभावित हुए और कहा कि वह बॉट को सभी के लिए सुलभ बनाना चाहता है। उन्होंने लोगों को यह सिखाने का अवसर देखा कि इसका उपयोग कैसे करना है ताकि वे इस वंडर टूल का बेहतर उपयोग कर सकें। जंक ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग चैटजीपीटी से डरते हैं, इसलिए मैंने इसे रोमांचक और सुलभ बनाने की कोशिश की।" हालांकि, जंक ने ChatGPT पर कोई फॉर्मल ट्रेनिंग प्राप्त नहीं की है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह स्व-शिक्षित है।

जंक ने खुलासा किया कि वह हर रोज घंटों बॉट पर बिताता है। वह पूछता है कि "कुछ खाद्य पदार्थों के लिए एक नोवल या प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन के लिए एक इंट्रोडक्शन लिखने जैसी चीजें बेहतर तरीके से समझने के लिए कि बॉट को कैसे संकेत दिया जाए," रिपोर्ट से पता चला। जंक ने यह भी कहा कि वह इंटरनेट पर चैटजीपीटी के बारे में हर कंटेंट पर नजर रखते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जंक द्वारा डिजाइन किया गया कोर्स सात घंटे लंबा है और अब इसकी कीमत 20 डॉलर है। इसमें बिगिनर्स के लिए 50 लेक्चर शामिल हैं और जंक को फिल्म बनाने में लगभग तीन सप्ताह लग गए। जंक के कोर्सेस में दाखिला लेने वाले ज्यादातर छात्र अमेरिका से हैं, हालांकि, इसने भारत, जापान और कनाडा के छात्रों और वेनेज़ुएला, रूस और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों के छात्रों को भी आकर्षित किया है। जंक ने खुलासा किया कि छात्रों ने उन देशों से दाखिला लिया है जहां अभी चैटजीपीटी उपलब्ध नहीं है।
 

Arpit Soni

लेखक के बारे में

Arpit Soni
अर्पित सोनी ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। इन्हें करीब 8 साल का एक्सपीरियंस है। अर्पित ने अपना करियर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल से शुरू किया। उसके बाद दैनिक भास्कर (डिजिटल) में अपनी सेवाएं दीं, यहां टेक और ऑटो बीट में करीब 4 साल काम किया। साल 2021 से अर्पित लाइव हिंदुस्तान में सेवाएं दे रहे हैं। टेक और गैजेट्स में इनका इंटरेस्ट है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।