पहली बार ₹23000 में मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G मोटो फोन, 70 हजार है MRP 200mp camera phone motorola edge 30 ultra at just rs 23000 check this deal - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़200mp camera phone motorola edge 30 ultra at just rs 23000 check this deal - Tech news hindi

पहली बार ₹23000 में मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G मोटो फोन, 70 हजार है MRP

200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला Motorola Edge 30 Ultra बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है! 70 हजार एमआरपी वाले इस फोन को आप 23 हजार में खरीद सकते हैं। लेकिन यह ऑफर जल्द खत्म होने वाला है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 March 2023 03:51 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार ₹23000 में मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G मोटो फोन, 70 हजार है MRP

200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला Motorola Edge 30 Ultra इस समय अपने सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है! फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह फोन में हैवी कैमरे के साथ आता है, इसमें 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ 60 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, फोन में बड़ा डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और हैवी बैटरी भी है। कुल मिलाकर यह एक ऑलराउंर स्मार्टफोन है। 70 हजार एमआरपी वाला यह फोन इस समय 23 हजार में मिल रहा है, जो काफी बड़ा डिस्काउंट है। लेकिन यह ऑफर जल्द खत्म होने वाला है। अगर आप दमदार कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो तुरंत इस डील का लाभ उठाएं। चलिए बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

एमआरपी से 47 हजार सस्ता मिल रहा फोन
हम यहां आपको Motorola Edge 30 Ultra के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बचत धमाल सेल में फोन बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है। 69,999 एमआरपी वाला Motorola Edge 30 Ultra पूरे 15 हजार रुपये की छूट के बाद मात्र 54,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता।

फ्लिपकार्ट इस फोन पर 27 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। वहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप फोन पर 5000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। (एक्सचेंज और बैंक ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।) मान लीजिए, अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन Motorola Edge 30 Ultra (8GB+128GB) को मात्र 22,999 रुपये (₹54,999 - ₹27,000 - ₹5,000) में खरीद सकते हैं। यानी एमआरपी तुलना में पूरे 47,000 रुपये कम में ये फोन आपका हो सकता है।

Motorola Edge 30 Ultra में क्या है खास
Motorola Edge 30 Ultra में 12GB तक रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन 125W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4610mAh बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि मात्र 7 मिनट की चार्जिंग में फोन पूरे दिन चलता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका दमदार कैमरा। फोन में 200 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस के साथ 50 मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 60 मेगापिक्सेल का दमदार लेंस मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।