फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सपहली सेल: ₹9499 में लें 200MP कैमरे वाला Infinix Zero Ultra, 12 min में होगा चार्ज; 50 हजार है MRP

पहली सेल: ₹9499 में लें 200MP कैमरे वाला Infinix Zero Ultra, 12 min में होगा चार्ज; 50 हजार है MRP

200 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। सेल में फोन 29,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध है लेकिन ये मात्र 9499 रुपये में आपका हो सकता है

पहली सेल: ₹9499 में लें 200MP कैमरे वाला Infinix Zero Ultra, 12 min में होगा चार्ज; 50 हजार है MRP
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 25 Dec 2022 08:34 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

200 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। सेल में फोन 29,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध है लेकिन ये मात्र 9499 रुपये में आपका हो सकता है। जी हां, ये बात एकदम सच है। बता दें कि फोन अपने कैमरा और फास्ट चार्जिंग के वजह से सुर्खियों में है। इंफिनिक्स के इस किफायती Infinix Zero Ultra फोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 180 वॉट थंडर चार्ज सपोर्ट के साथ आने वाला भारत का पहला फोन है। इस चार्जिंग तकनीक से फोन मात्र 12 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। खरीदने का प्लान है, तो चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत, ऑफर और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

Infinix Zero Ultra के कीमत और ऑफर
फ्लिपकार्ट पर फोन 49,999 रुपये की एमआरपी के साथ लिस्ट है लेकिन यह 40 फीसदी छूट के साथ फिलहाल 29,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, फोन पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। वहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर फोन पर 3000 रुपये तक की छूट का भी लाभ लिया जा सकता है। यानी अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप फ्लिपकार्ट से Infinix Zero Ultra को मात्र 9,499 रुपये (₹29999 - ₹3000 - ₹17500) में खरीद सकते हैं। यानी एमआरपी से पूरे 40,500 रुपये कम में। है ना कमाल की डील! बता दें फोन दो कलर ऑप्शन Genesis Noir और Coslight Silver में उपलब्ध है।

(नोट- ऑर्डर करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि एक्सचेंज ऑफर आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं। एक्सचेंज बोनस का राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।)

₹20000 में खरीदें 8GB रैम वाला महंगा 5G OnePlus फोन, कैमरा और बैटरी भी धांसू

Infinix Zero Ultra के स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 3D कर्व्ड एज के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले में आपको 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। फोन 8GB LPDDR4x रैम और 256GB के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 920 चिपसेट मिलेगा। 

₹45000 से कम में iPhone 13, मात्र 1 रुपये में 6 OTT; इस डील में 25 हजार का फायदा

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शमिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन मात्र 12 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें