12 दिन की बैटरी लाइफ और AMOLED डिस्प्ले, 5 जनवरी को आ रही नई DIZO Watch
रियलमी का पार्टनर ब्रैंड Dizo भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच DIZO Watch R लॉन्च करने जा रहा है। इस राउंड शेप वाली स्मार्टवॉच में अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।...

इस खबर को सुनें
रियलमी का पार्टनर ब्रैंड Dizo भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच DIZO Watch R लॉन्च करने जा रहा है। इस राउंड शेप वाली स्मार्टवॉच में अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इन्हें तीन कलर्स- ब्लैक, पिंक और व्हाइट में लाया जाएगा। कंपनी इसकी लॉन्चिंग 5 जनवरी 2022 को करने जा रही है। साथ ही, कंपनी DIZO Buds Z Pro वायरलेस इयरबड्स भी इसी दिन लाने जा रही है।
1.3 इंच का होगा डिस्प्ले
कंपनी स्मार्टवॉच की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए करने जा रही है। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा कर दिया गया है। इसके मुताबिक, DIZO Watch R में 1.3 इंच का अल्ट्रा शार्प AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह Always On Display सपोर्ट करेगा और टचस्क्रीन डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 360x360 होगा। इसमें स्मूद स्क्रॉलिंग और पावर सेविंग मोड दिया जाएगा।
Tune into peace with #DIZOBudsZPro.
— DIZO (@DIZOTech) December 27, 2021
With Active Noise Cancellation, longer battery life of 25 hours and a design that you can’t miss, catch a different launch on 5th January, 12 PM on @flipkart. pic.twitter.com/kZUpnqhTRj
यह भी पढ़ें: 1 दिन का खर्च सिर्फ 4.7 रुपये, 84 दिन चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज
12 दिनों की बैटरी लाइफ
डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा होगा। इसमें प्रीमियम मेटल फ्रेम और 9.9mm की स्लिम बॉडी दी जाएगी। ग्राहकों को 150 से ज्यादा वॉच फेस की सुविधा भी मिलेगी। फीचर्स की बात करे तो स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, Spo2 मॉनिटरिंग, 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स होंगे। कंपनी दावा करती है कि स्मार्टवॉच 12 दिनों की बैटरी लाइफ सपोर्ट करेगी। यह वाटरप्रूफ भी होगी।
यह भी पढ़ें: धमाकेदार ऑफर! ₹9000 सस्ता मिल रहा Oppo का जबर्दस्त फोन, मिलते हैं 6 कैमरे
25 घंटे चलने वाले ईयरबड्स
इसके साथ ही कंपनी DIZO Buds Z Pro ट्रू वायरलेस इयरबड्स लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक, ये इयरबड्स 25 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएंगे। इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, लाइट डिजाइन, 10mm डायनामिक ड्राइवर, और गेम मोड मिलेगा।
