Hindi NewsGadgets News1000 rupees discount available on lenovo k8 plus on flipkart

Lenovo K8 Plus मिल रहा है 1000 रुपये सस्ता, जानें कहा है ऑफर

लेनोवो ने सितंबर में अपना बजट स्मार्टफोन Lenovo K8 Plus लॉन्च किया था। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसको आप एक हजार रुपये सस्ता खरीद सकते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 20 Nov 2017 01:47 PM
हमें फॉलो करें

Lenovo K8 Plus पर आकर्षक ऑफर

1 / 2

लेनोवो ने सितंबर में अपना बजट स्मार्टफोन Lenovo K8 Plus लॉन्च किया था। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसको आप एक हजार रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट Lenovo K8 Plus पर आकर्षक ऑफर दे रही है। यह छूट 3 जीबी और 4 जीबी रैम दोनों वेरियंट पर लागू होगी।

ऑफर के बाद नई कीमत 
ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से लेनोवो के8 प्लस का 3 जीबी रैम वाला वेरियंट अब ऑफर के तहत 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि पहले यह फोन 10,999 रुपये में आता था।  वहीं 4 जीबी रैम वाला फोन 11,999 रुपये की जगह मात्र 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

लेनोवो के8  प्लस में हैं दो रियर कैमरे 
Lenovo K8 Plus में बैक पैनल पर डुअल कैमरा का सेटअप है जिससे शानदार फोटो क्लिक की जा सकती है। इसका दूसरा खास फीचर इसमें मौजूद 4000 एमएएच की बैटरी है। तीसरा इसका खास फीचर इसमें बाईं तरफ दिया गया म्जूजिक बटन है। इस बटन से म्यूजिक को नियंत्रित किया जा सकता है। इस बटन के और भी अन्य फायदे हैं जैसे बटन को देर तक दबाने से कैमरा, फ्लैशलाइट, एक ऐप या स्क्रीनशॉट को भी कस्टमाइज हो सकते हैं। 
 

आगे जानें क्या है फोन में स्पेसिफिकेशन 

लेनोवो के8 प्लस के स्पेसिफिकेशन 

2 / 2

लेनोवो के8 प्लस के स्पेसिफिकेशन 
Lenovo K8 Plus में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस में 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट और 4000 एमएएच की बैटरी है। इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। दो कैमरा के फायदा है कि जब डेप्थ मोड पर स्विच करते हैं तो दूसरे सेंसर का इस्तेमाल सब्जेक्ट और बैकग्राउंड की दूरी कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है। रियल टाइम में अपर्चर को भी एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें पीछे की तरफ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 
 

ऐप पर पढ़ें