Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़1 Millions bought Xiaomi Band 7 fitness band launched a few weeks ago know the features - Tech news hindi
लाखों ने खरीद डाला Xiaomi का फिटनेस बैंड, कुछ हफ्ते पहले हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

लाखों ने खरीद डाला Xiaomi का फिटनेस बैंड, कुछ हफ्ते पहले हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

संक्षेप: कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले ही Xiaomi Band 7 को लॉन्च किया था। अब एक महीने से भी कम समय में इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो गई है। कंपनी ने इस बात का ऐलान एक प्रमोशनल पोस्ट के जरिए किया है।

Tue, 21 June 2022 09:47 AMVishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

शाओमी के एक फिटनेस बैंड को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले ही Xiaomi Band 7 को लॉन्च किया था। अब एक महीने से भी कम समय में इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो गई है। कंपनी ने इस बात का ऐलान एक प्रमोशनल पोस्ट के जरिए किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कंपनी ने शाओमी बैंड 7 को दो वेरिएंट में उतारा है। एक इसका बेस मॉडल है, जबकि दूसरे में NFC का फीचर दिया गया है। इन दोनों ही मॉडल्स में 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 192x490 पिक्सल्स है। इसके साथ ही डिस्प्ले 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 

नए स्मार्ट बैंड में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी है और यह सामान्य हेल्थ संबंधी सेंसर के साथ आता है। इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग और ऐसे ही फीचर्स शामिल हैं। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें चार प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड , एक्टिविटी ट्रैकिंग, और डेटा एनालिस्ट शामिल हैं। 

क्या है कीमत 
शाओमी फिटनेस बैंड चीन और भारत के साथ कई देशों में काफी पॉपुलर हैं। शाओमी बैंड 7 की कीमत 249 युआन (करीब 2,900 रुपये) से शुरू होती है। फिलहाल यह सिर्फ चीन में उपलब्ध है और इसे ग्लोबल मार्केट में नहीं लाया गया है।

Vishal Kumar

लेखक के बारे में

Vishal Kumar

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।