Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Sony BRAVIA 9 series with 75 inch and 85 inch 4K HDR Mini LED TVs launched in India Here is the price

85 इंच तक बड़े Smart TV लाया Sony, घर में बन जाएगा सिनेमाहॉल; इतनी है कीमत

टेक कंपनी Sony की ओर से भारतीय मार्केट में इसका Sony BRAVIA 9 लाइनअप लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में दो बड़ी स्क्रीन वाले मॉडल्स शामिल हैं और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 08:12 AM
share Share

टेक ब्रैंड सोनी इंडिया की ओर से भारतीय मार्केट में Bravia 9 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस फ्लैगशिप मिनी LED टेलीविजन लाइनअप में 85 इंच तक के मॉडल शामिल हैं और इसे बीते दिनों पेश की गई Bravia 3 सीरीज के बाद लॉन्च किया गया है। नई Bravia 9 सीरीज में वन-स्लेट डिजाइन और बेहद पतला बिल्ड दिया गया है। साथ ही इसमें कर्व्ड स्टील स्टैंड के साथ एलिगेंट लुक मिल जाता है।

नया स्मार्टफोन लाइनअप 75 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स ऑफर करता है और इनमें अच्छी प्रोसेसिंग के लिए एडवांस्ड AI Processor XR दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ वाइब्रेंट कलर्स, डीप कॉन्ट्रास्ट, बेहतरीन क्लैरिटी और दमदार ऑडियो के साथ मूवीज, वेब सीरीज देखने से लेकर गेमिंग तक में मजा आएगा। नए टीवी में XR Backlight Master Drive टेक्नोलॉजी दी गई है।

ये भी पढ़े:₹30 हजार से कम में 55 इंच तक स्क्रीन वाले Smart TV, ये रहीं टॉप-5 डील्स

लेटेस्ट ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी का सपोर्ट

मिनी LED टेक्नोलॉजी वाले टीवी में XR Contrast Booster 30 के साथ बेहतर डेप्थ, डीप ब्लैक और ब्राइट वाइट्स मिल जाते हैं। इसके अलावा XR Triluminos Pro के साथ बेहतरीन कलर्स और वाइब्रेंट विजुअल्स दिखते हैं। स्टूडियो कैलिब्रेटेड मोड्स में Netflix Adaptive, SONY PICTURES CORE और Prime Video Calibrated Mode मिल जाते हैं।

नए स्मार्ट टीवी में IMAX Enhanced, Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। यूजर्स को SONY PICTURES CORE के साथ सोनी पिक्चर मूवीज, 4K HDR और IMAX इनहैंस्ड कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है। उन्हें 10 फ्री स्ट्रीमिंग क्रेडिट्स 24 महीने के लिए दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े:नया Smart TV खरीदते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, ऐसे चुन पाएंगे बेस्ट मॉडल

इतनी रखी गई है नए Smart TVs की कीमत

BRAVIA 9 के 75 इंच स्क्रीन वाले मॉडल (75XR90) की कीमत 4,49,990 रुपये रखी गई है। इसके अलावा BRAVIA 9 के 85 इंच स्क्रीन वाले मॉडल (85XR90) को 5,99,990 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे सोनी सेंटर्स के अलावा बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ऑनलाइन रीटेलर्स से खरीदा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें